Wednesday, February 12, 2025
27.1 C
Surat

1,2 या 3 नहीं…5 तरह का होता है अस्थमा, सेहत के लिए अधिक घातक कौन? क्या हैं पांचों के लक्षण, यहां समझें


Types of Asthma: एक बार अपना शिकार बनाने के बाद आजीवन साथ चलने वाली बीमारियों में अस्थमा भी एक है. फेफड़े के वायु मार्ग में सूजन आने से अस्थमा की समस्या होती है. सामान्यतौर पर अस्थमा किसी को तभी होता है, जब परिवार में इसका इतिहास रहा हो. अस्थमा के लक्षण बचपन से ही नजर आने लगते हैं और उम्र बढ़ने के साथ-साथ बढ़ जाते हैं. हालांकि, सभी में एक जैसे लक्षण हों, ये जरूरी नहीं है. क्योंकि आपको बता दूं कि अस्थमा 1,2 या 3 तरह का नहीं.. 5 तरह का होता है. अब सवाल है कि आखिर सेहत के लिए कौन सा अस्थमा अधिक घातक? आइए जानते हैं इस बारे में-

मेडिकल न्यूज टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्थमा के बचपन और वयस्क दोनों में ज्यादातर लक्षण समान दिखाई देते हैं. इस बीमारी के शिकंजे में आने पर मरीज की सांस फूलती है, जिससे घबराहट होने लगती है. इस बीमारी को वायु प्रदूषण, एलर्जी की समस्या, तंबाकू का धुंआ, रासायनिक पदार्थ आदि ट्रिगर करते हैं. बेशक इस बीमारी को जड़ से खत्म न किया जा सके, लेकिन कंट्रोल जरूर की जा सकती है. इसके लिए लोग दवाएं और इनहेलर का यूज करते हैं.

अस्थमा के प्रकार और खास लक्षण

एलर्जी अस्थमा: एलर्जी के अस्थमा सबसे आम प्रकार है. एलर्जी अस्थमा से पीड़ित लगभग 8 से 10 लोगों में से एक और एलर्जी जैसे कि एक्जिमा, एलर्जिक राइनाइटिस या फूड एलर्जी के होने की आशंका अधिक होती है. इसमें डेरी प्रोडक्ट, पालतू जानवरों की रूसी, वायु प्रदूषण, हवा से जलन अस्थमा को ट्रिगर करते हैं.

गैर एलर्जी अस्थमा: गैर एलर्जी अस्थमा को ट्रिगर करने के लिए एलर्जेन की जरूरत नहीं होती है. इसके मामले भी कम देखे जाते हैं. यह अस्थमा ज्यादातर वयस्क लोगों में होती है. एक्सपर्ट के मुताबिक, गैर-एलर्जी अस्थमा आनुवंशिक और पर्यावरणीय कारकों के कारण विकसित हो सकती है.

मौसमी अस्थमा: मौसम बदलने से ट्रिगर होने वाले को मौसमी अस्थमा कहा जाता है. कई बार इसके लक्षण बढ़ जाते हैं. अधिक ठंड या गर्म होने पर, बादल गरजने पर या फिर तापमान में अचानक परिवर्तन होने पर मौसमी अस्थमा के लक्षण दिखते हैं. यह अस्थमा मौसमी अस्थमा के लगभग समान है.

व्यावसायिक अस्थमा: व्यावसायिक अस्थमा से पीड़ित लोगों को लग सकता है कि जब वे कुछ विशेष काम करते हैं तो उनमें अस्थमा के लक्षण और बदतर हो जाते हैं या फिर लक्षणों में सुधार होता है. अमेरिका में 15% तक अस्थमा के मामले पेंट रसायनों, एरोसोल, कीटनाशकों, या अन्य हानिकारक पदार्थों के नौकरी से संबंधित वालों के हैं.

व्यायाम प्रेरित अस्थमा: व्यायाम-प्रेरित अस्थमा तब होता है जब व्यायाम के दौरान या उसके तुरंत बाद या अस्थमा के जोरदार लक्षण दिखाई दें. यह व्यायाम के लगभग 5-20 मिनट बाद हो सकता है. हालांकि यहां एक बात ध्यान रखना जरूरी है कि अगर व्यायाम के बाद आपको लंबी सांस की समस्या होती है तो यह एक आम बात है इसे अस्थमा का लक्षण नहीं माना जा सकता.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-types-of-asthma-which-is-more-dangerous-for-health-know-how-to-control-symptoms-or-treatment-in-hindi-8557176.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img