Last Updated:
Best Foods For Child: कई पैरेंट्स बिना कुछ सोचे दुलार में बच्चे को कुछ भी खिला देते हैं. इसी का परिणाम है कि, ये अनहेल्दी फूड्स से बच्चे का शरीर बना तो नहीं, बल्कि उसे अंदर से खोखला जरूर कर रहा है. आइए जानते हैं कि 3 से 12 साल तक के बच्चों के क्या नहीं खिलाना चाहिए.
Best Foods For Child: हम अपने बच्चों से कहते हैं कि “मजबूत बनो, समझदार बनो, स्वस्थ रहो” लेकिन जो खाना रोज़ उनकी प्लेट में जा रहा है, क्या वो सही है? ये सवाल हर उन पैरेंट्स के लिए है, बिना कुछ सोचे दुलार में बच्चे को कुछ भी खिला देते हैं. वो बिस्किट की मिठास, मैदे का स्वाद और चिप्स की खुशी. इसी का परिणाम है कि, ये अनहेल्दी फूड्स से बच्चे का शरीर बना तो नहीं, बल्कि उसे अंदर से खोखला जरूर कर रहा है. बता दें कि, बच्चों को बीमारियां बाहर से नहीं लगतीं, वे धीरे-धीरे खाने से बनती हैं. ऐसे में अगर हम आज 4 से चीजें खिलाना बंद कर दें तो कल हमारे बच्चे हमें धन्यवाद देंगे. क्योंकि, असली प्यार कुछ भी खिलाने में नहीं, सही खिलाने में है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-unhealthy-foods-for-children-revealed-do-not-feed-to-children-between-3-and-12-years-of-age-see-list-ws-kl-9857854.html
