Friday, November 21, 2025
21 C
Surat

20, 30 या 40 किस उम्र में प्रेगनेंसी के चांसेज होते हैं ज्यादा, महिला ज्यादा उम्र तक कंसीव करती हैं या मर्द, हर तरह की बातें जानिए



Which Age have more chance to pregnancy: इंसान बचपन के बाद जवानी की तरफ बढ़ता और फिर शादी होती है. शादी के बाद बच्चे होना इस प्रकृति का नियम है. अमूमन महिलाओं में 13 साल की उम्र के बाद अंडा बनना शुरू हो जाता है और यह अंडा शुक्राणु से निषेचन के लिए तैयार हो जाता है वहीं पुरुषों में 14-15 साल के बाद पूर्ण रूप से शुक्राणु बनने लगता है और इसके बाद से ये शुक्राणु किसी अंडा को निषेचित करने की क्षमता प्राप्त कर लेता है. किसी अंडे का शुक्राणु के साथ निषेचित होने की घटना सैकड़ों तरह के फेक्टर पर निर्भर होता है. इसलिए जरूरी नहीं कि 15 साल की उम्र के किसी पुरुष के शुक्राणु से कोई अंडा निषेचित हो ही जाए. ऐसे में क्या आपको पता है कि इंसान की किस उम्र में बच्चा पैदा करने की क्षमता या प्रजनन क्षमता सबसे ज्यादा होती है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

20 की उम्र महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट
टीओआई की रिपोर्ट में फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ. सुगाता मिश्रा बताती हैं कि 20 वां साल वह साल होता है जब पुरुष और महिला दोनों में प्रजनन क्षमता अपनी चरम पर होती है.खासकर महिलाओं इस उम्र में अपने चरम पर होती है. इस समय महिलाएं अपनी सभी अंडाणुओं के साथ जन्म लेती हैं. 20 साल की उम्र में हर महिला में अंडाणु सबसे स्वस्थ होते हैं.ऐसे में यदि इस उम्र में महिला प्रयास करें तो अंडाणु अतिशीघ्र ही शुक्राणु के साथ निषेचित हो सकता है और महिला प्रेग्नेंट हो सकती है. डॉ. शुगाता कहती हैं कि अगर कोई 20-22 साल के हेल्दी पुरुष का किसी 20 साल की हेल्दी लड़की से इस उम्र में शादी हो तो एक साल के अंदर बच्चा होने की संभावना प्रत्येक माहवारी से पहले 25 से 30 प्रतिशत तक होती है. अधिकांश लोगों के लिए यह वह उम्र है जब कुदरती तरीकों से प्रेग्नेंसी होती है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस उम्र में पुरुषों की प्रजनन क्षमता अपनी चरम पर होती है. इस उम्र में शुक्राणुओं की संख्या और गुणवत्ता दोनों बेहतर होती है.

क्या 30 साल में प्रजनन क्षमता कमजोर हो जाता है
जैसे-जैसे 20 साल के बाद उम्र बढ़ती है प्रजनन क्षमता में गिरावट आनी शुरू हो जाती है. 35 वर्ष की उम्र तक एक महिला के हर चक्र में गर्भधारण की संभावना लगभग 15-20 प्रतिशत तक गिरती जाती है. यहां तक गर्भपात और क्रोमोजोम संबंधी विकारों का जोखिम भी बढ़ता जाता है. उधर पुरुषों में भी शुक्राणु की गुणवत्ता में धीरे-धीरे गिरावट देखी जा सकती है. इसका मतलब यह नहीं कि 20-25 साल की उम्र के बाद किसी महिला या पुरुष को बच्चे ही नहीं होगे. 30 साल की उम्र तक अधिकांश पुरुष और महिला कुदरती तरीके से प्रजनन क्षमता में होते हैं और कुदरती तरीके से बच्चे भी पैदा करते हैं. बिना किसी साइंस की मदद से 30 साल की उम्र में भी महिलाएं प्रेग्नेंट होती है. पर धीरे-धीरे ऐसा होने की संभावना कम होने लगती है.

40 साल के बाद कितनी संभावना
एक्सपर्ट के मुताबिक 40 साल के बाद चाहे महिला हो या पुरुष दोनों की प्रजनन क्षमता में भारी गिरावट होती है और किसी महिला में हर चक्र में मां बनने की संभावना में 5 प्रतिशत की गिरावट आ जाती है. अंडाणुओं की गुणवत्ता और मात्रा में महत्वपूर्ण रूप से कमी आती है. जितनी ज्यादा उम्र बढ़ेगी अंडाणुओं की जटिलताओं का जोखिम भी बढ़ता जाता है. उधर पुरुषों में भी शुक्राणुओं की संख्या और गुणवत्ता में कमी आती है. हालांकि 40 की उम्र में महिलाओं में जितनी क्षमताओं में कमी आती है उतनी कमी पुरुषों में नहीं होती है लेकिन कमी जरूर होती है. हालांकि इसके बावजूद 40 की उम्र में भी लोग कुदरती तरीके से गर्भधारण कर सकते हैं लेकिन इसकी संभावना बहुत कम होती है. आज के जमाने में इस उम्र के बाद अमूमन लोग आईवीएफ तकनीक का सहारा लते हैं.

इसे भी पढ़ें-बिना मेहनत पेट साफ करने का ऐसा उपाय कि कमल के फूल की तरह खिल जाएगा चेहरा, प्रेमानंद बाबा के इस टिप्स का हो जाएंगे मुरीद

इसे भी पढ़ें-रात में ज्यादा सर्दी-खांसी से बचने के लिए लोग करते हैं उल्टा काम, 5 सही काम करके मिल सकती है मुक्ति, जानिए क्या हैं ये


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-20s-30s-or-40s-which-age-have-more-chances-to-conceive-pregnancy-8913678.html

Hot this week

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

Topics

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

गट हेल्थ बन जाएगा लोहे सा मजबूत! डॉक्टर से जानिए क्या करना चाहिए क्या नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=AZhHGruHjBQ दिमाग का रास्ता पेट से होकर जाता है....
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img