जमुई. प्रकृति में कई ऐसे पौधे मौजूद हैं, जिनके इतने फायदे हैं कि उसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे. आज हम आपको एक ऐसे ही पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके फायदे अनेक हैं. इसके जड़ से लेकर तना, पत्ती, फल और फूल तक में औषधीय गुण मौजूद हैं. यह एक साथ कई बीमारियों में काम आता है.
इतना ही नहीं यह पौधा इतना खास है कि इसे कई तरह से इस्तेमाल में लाया जा सकता है. हम बात कर रहे हैं वन तुलसी की, जिसे बर्बरी तुलसी भी कहा जाता है और इसके कई सारे फायदे होते हैं. यह इतना खास होता है कि यह एक या दो नहीं बल्कि कुल 32 तरह की बीमारियों में काम आता है.
त्वचा और पेट के लिए होता है बेहतरीन
आयुष चिकित्सक (बीएएमसी) डॉ रास बिहारी तिवारी ने लोकेल 18 को बताया कि तुलसी की कई प्रकार की जातियां होती हैं, उन्हीं में से एक है बर्बरी तुलसी या वन तुलसी. इसको लेकर पहले लोगों के मन में यह भ्रांति हुआ करती थी कि इस घर में लगाना शुभ नहीं माना जाता है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है. यह तुलसी बाकी तुलसी की ही तरह औषधीय गुणों से भरपूर होती है. उन्होंने बताया कि इसमें कई सारे चमत्कारिक गुण होते हैं, जो इसे इतना खास बना देते हैं. आयुर्वेद चिकित्सक ने बताया कि वन तुलसी का पौधा त्वचा और पेट के लिए बेहतरीन माना जाता है.
कान और मूत्र रोग से भी दिलाते हैं छुटकारा
आयुर्वेद चिकित्सक ने बताया कि वन तुलसी का पौधा कान एवं मूत्र रोगों के लिए भी लाभकारी माना जाता है. उन्होंने बताया कि इसको पहचाना काफी आसान है. इसमें बैंगनी रंग का फूल खिलता है. कई जगह पर बर्बरी तुलसी में सफेद फूल भी देखने को मिलता है और यह बेहद सुगंधित होता है. इसमें हरे और काले रंग का फल निकलता है. आयुर्वेद चिकित्सक ने बताया कि जो लोग कान के दर्द से परेशान रहते हैं उस दर्द को दूर करने में भी जंगली तुलसी उनके बेहद कम आ सकती है. केवल वन तुलसी को कान में डालकर थोड़ी देर छोड़ देने के बाद भी यह लोगों को कान के दर्द से छुटकारा दिला सकता है. ऐसे में वन तुलसी का पौधा लोगों के लिए काफी रामबाण समझा जाता है.
FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 08:17 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-this-plant-is-useful-in-32-diseases-it-has-magical-properties-from-root-to-flower-local18-8708800.html







