Last Updated:
Tips To Get Rid of Head Lice: अगर सिर में जूं की वजह से खुजली से परेशान हैं, तो कुछ घरेलू उपाय तुरंत राहत दे सकते हैं. नीम का तेल, सिरका, टी ट्री ऑयल और लहसुन पेस्ट के नुस्खे से जूं की समस्या से जल्द राहत मिल स…और पढ़ें

जूं से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे | Home Remedies To Get Rid of Head Lice
नीम का तेल – नीम का तेल जूं मारने के लिए सबसे असरदार घरेलू नुस्खा माना जाता है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-पैरासिटिक गुण होते हैं, जो जूं और उनके अंडों को खत्म करने में मदद करते हैं. इसे लगाने के लिए रात को सोने से पहले नीम का तेल बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं और सिर को टोपी या कपड़े से ढक लें. सुबह माइल्ड शैम्पू से धो लें. एक-दो बार इस्तेमाल से ही असर दिखने लगता है.
टी ट्री ऑयल – टी ट्री ऑयल एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक है, जो जूं को जल्दी खत्म करता है. कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल को नारियल तेल में मिलाकर सिर की मसाज करें. 1 से 2 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर सिर धो लें. इसके बाद महीन दांतों वाली कंघी से बालों को अच्छी तरह साफ करें. इसे हफ्ते में 2 बार करने से जूं और अंडे पूरी तरह खत्म हो सकते हैं.
गीली कंघी से बाल करें साफ – जूं हटाने का एक और आसान तरीका है, गीले बालों में महीन दांतों वाली कंघी से अच्छी तरह कंघी करना. पहले बालों में कंडीशनर लगाएं, ताकि बाल मुलायम हो जाएं. फिर जूं हटाने वाली कंघी से धीरे-धीरे पूरे सिर में कंघी करें. इससे जूं और उनके अंडे बाहर निकल आते हैं. इस प्रक्रिया को हर 2-3 दिन में दोहराएं जब तक जूं पूरी तरह खत्म न हो जाएं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-effective-home-remedies-to-get-rid-of-head-lice-in-24-hours-balo-se-ju-kaise-nikale-gharelu-upay-ws-l-9595574.html