Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

5 Home Remedies To Remove Head Lice Instantly | सिर की जूं हटाने के 5 असरदार घरेलू नुस्खे


Last Updated:

Tips To Get Rid of Head Lice: अगर सिर में जूं की वजह से खुजली से परेशान हैं, तो कुछ घरेलू उपाय तुरंत राहत दे सकते हैं. नीम का तेल, सिरका, टी ट्री ऑयल और लहसुन पेस्ट के नुस्खे से जूं की समस्या से जल्द राहत मिल स…और पढ़ें

सिर्फ 24 घंटे में सिर के सारे जूं मर जाएंगे ! अपनाएं 5 असरदार घरेलू नुस्खेनीम का तेल लगाने से सिर के जूं खत्म हो सकते हैं.
5 Natural Remedies to Kill Head Lice: सिर में जूं (Lice) होना एक कॉमन समस्या है, लेकिन इससे लोग बेहद परेशान हो जाते हैं. जूं छोटे-छोटे कीड़े होते हैं, जो बालों की जड़ों में रहते हैं और खून चूसते हैं. जूं की वजह से सिर में खुजली, जलन और एलर्जी जैसी समस्या हो सकती है. जूं आमतौर पर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलते हैं. अक्सर बच्चों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है, लेकिन एक बार फैमिली में किसी के जूं हो जाएं, तो ये अन्य लोगों के सिर में भी पहुंच जाते हैं. एक ही कंघी, तौलिया या तकिया का इस्तेमाल करने से जूं एक दूसरे में फैल सकते हैं. अगर आप भी जूं से परेशान हैं, तो इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं. ये घरेलू नुस्खे रातोंरात जूं की समस्या से राहत दिला सकते हैं.

जूं से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे | Home Remedies To Get Rid of Head Lice

नीम का तेल – नीम का तेल जूं मारने के लिए सबसे असरदार घरेलू नुस्खा माना जाता है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-पैरासिटिक गुण होते हैं, जो जूं और उनके अंडों को खत्म करने में मदद करते हैं. इसे लगाने के लिए रात को सोने से पहले नीम का तेल बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं और सिर को टोपी या कपड़े से ढक लें. सुबह माइल्ड शैम्पू से धो लें. एक-दो बार इस्तेमाल से ही असर दिखने लगता है.

सिरका और पानी का घोल – सिरका यानी विनेगर जूं के अंडों को ढीला करने में मदद करता है, ताकि वे कंघी से आसानी से निकल जाएं. एक कप पानी में आधा कप सफेद सिरका मिलाएं और इस घोल को सिर पर लगाएं. आधे घंटे तक सिर को किसी प्लास्टिक कैप से ढककर रखें और फिर बारीकी से कंघी करें. इससे अंडे निकल जाते हैं और जूं की संख्या भी कम होती है.

टी ट्री ऑयल – टी ट्री ऑयल एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक है, जो जूं को जल्दी खत्म करता है. कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल को नारियल तेल में मिलाकर सिर की मसाज करें. 1 से 2 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर सिर धो लें. इसके बाद महीन दांतों वाली कंघी से बालों को अच्छी तरह साफ करें. इसे हफ्ते में 2 बार करने से जूं और अंडे पूरी तरह खत्म हो सकते हैं.

लहसुन का पेस्ट – लहसुन में तेज गंध और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो जूं को मारने में असरदार हैं. 8 से 10 लहसुन की कलियां पीसकर उसमें थोड़ा नींबू का रस मिलाएं और इस पेस्ट को सिर की त्वचा पर लगाएं. 30 मिनट के बाद माइल्ड शैम्पू से सिर धो लें. लहसुन की तीखी गंध जूं को खत्म कर देती है और दोबारा पनपने से रोकती है.

गीली कंघी से बाल करें साफ – जूं हटाने का एक और आसान तरीका है, गीले बालों में महीन दांतों वाली कंघी से अच्छी तरह कंघी करना. पहले बालों में कंडीशनर लगाएं, ताकि बाल मुलायम हो जाएं. फिर जूं हटाने वाली कंघी से धीरे-धीरे पूरे सिर में कंघी करें. इससे जूं और उनके अंडे बाहर निकल आते हैं. इस प्रक्रिया को हर 2-3 दिन में दोहराएं जब तक जूं पूरी तरह खत्म न हो जाएं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सिर्फ 24 घंटे में सिर के सारे जूं मर जाएंगे ! अपनाएं 5 असरदार घरेलू नुस्खे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-effective-home-remedies-to-get-rid-of-head-lice-in-24-hours-balo-se-ju-kaise-nikale-gharelu-upay-ws-l-9595574.html

Hot this week

Topics

bad luck remedies। खराब समय में अपनाएं ये उपाय

Last Updated:September 23, 2025, 18:18 ISTAstrology Tips For...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img