Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

5 Powerful Benefits of Drinking Fenugreek Water Every Morning | सुबह खाली पेट मेथी पानी के 5 शक्तिशाली फायदे


Last Updated:

Benefits of Methi Water: मेथी का पानी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. रोज सुबह खाली पेट मेथी वॉटर पीने से पेट की सेहत दुरुस्त हो सकती है और पेट की कई समस्याओं से राहत मिलती है. यह पानी बॉडी डिटॉक्स भी करता है.

100 बीमारियां मिटा देगा मेथी पानी ! खाली पेट पीना कर दें शुरू, सेहत होगी चकाचकसुबह खाली पेट मेथी पानी पीने से पाचन तंत्र ठीक रहता है.
Methi Pani Peene Ke Fayde: मेथी का इस्तेमाल खानपान में खूब किया जाता है. हरी मेथी के पत्तों में पोषक तत्वों का खजाना छिपा होता है, जबकि मेथी दाना में भी औषधीय गुण होते हैं. हर मौसम में हरी मेथी नहीं मिल पाती है, लेकिन सालभर लोग मेथी दाना का सेवन कर फायदे उठा सकते हैं. रात में एक चम्मच मेथी दाना को एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें. सुबह उठकर उसे छानकर पानी पिएं और इसके साथ मेथी दाना को चबाकर खा लें. इससे शरीर को अनगिनत फायदे मिल सकते हैं. रोज सुबह खाली पेट मेथी पानी पीने की प्रथा आयुर्वेद में सदियों से चली आ रही है. यह सरल उपाय कई स्वास्थ्य लाभ देता है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो मेथी पानी का सेवन सुबह खाली पेट किया जाए, तो इससे पाचन तंत्र को मजबूती मिलती है. मेथी पानी में मौजूद फाइबर और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पेट की एसिडिटी, ब्लोटिंग और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाते हैं. यह एक प्राकृतिक एंटासिड के रूप में काम करता है और एसिड रिफ्लक्स को कम करता है. रोजाना खाली पेट यह पानी पीने से आंतों की सफाई होती है और पाचन एंजाइम्स की सक्रियता बढ़ती है. मेथी पानी पीने से खाना अच्छी तरह पचता है. भिगोई हुई मेथी के बीज नेचुरल लैक्सेटिव के रूप में काम करते हैं और कब्ज के मरीजों का पेट साफ करने में मदद करते हैं.

मेथी पानी मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जिससे कैलोरी बर्निंग की प्रक्रिया तेज होती है. इसमें मौजूद घुलनशील फाइबर भूख को कंट्रोल करता है और अनावश्यक स्नैकिंग से बचाता है. खाली पेट मेथी पानी पीने से यह शरीर के एक्स्ट्रा फैट को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा मेथी में हाइपोग्लाइसेमिक गुण होते हैं, जो ब्लड शुगर को स्थिर रखते हैं. डायबिटीज के मरीजों के लिए मेथी पानी बेहद लाभकारी होता है. इसका सेवन करने से इंसुलिन रेजिस्टेंस कम होता है. मेथी पानी टाइप 2 डायबिटीज के मैनेजमेंट में सहायक है. यह न केवल फास्टिंग ब्लड शुगर को कम करता है, बल्कि पोस्ट-मील स्पाइक्स भी कंट्रोल करता है.

मेथी पानी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और त्वचा को चमकदार बनाता है. यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है, जिससे त्वचा यंग दिखती है. यह हेयरफॉल को रोकता है और डैंड्रफ को कम करता है, क्योंकि इसमें प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होता है. महिलाओं में यह हार्मोनल असंतुलन को भी ठीक करता है, जो त्वचा पर सकारात्मक प्रभाव डालता है. मेथी पानी कोलेस्ट्रॉल स्तर को कम करता है. इसमें पोटैशियम और अन्य मिनरल्स होते हैं जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखते हैं. खाली पेट पीने से यह सूजन को कम करता है और हार्ट की धमनियों को साफ रखता है, जिससे दिल के दौरे का खतरा कम होता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

100 बीमारियां मिटा देगा मेथी पानी ! खाली पेट पीना कर दें शुरू, सेहत होगी चकाचक


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-surprising-benefits-of-drinking-fenugreek-water-empty-stomach-methi-ka-pani-peene-ke-fayde-ws-el-9630543.html

Hot this week

Topics

Aaj ka love Rashifal 22 September 2025 | इन 2 राशि वालों की लव लाइफ में आएगा नया मोड़

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img