Monday, November 17, 2025
21 C
Surat

500 रुपए किलो का मटन, लेकिन ठंड में इसकी डिमांड क्यों इतनी ज्यादा? जानिए खासियत और रेट


Last Updated:

ठंड के मौसम में हिमाचल प्रदेश में तेज ठंड पड़ती है, इसलिए लोग गर्म तासीर वाला खाना पसंद करते हैं. नॉन-वेग ईटर्स के लिए पहाड़ी लोकल बकरा एक बढ़िया विकल्प है, जिसे आप घर पर भी बना सकते हैं और बाजार से भी आसानी से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसके दाम.

मटन

सर्दियों में हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान काफी गिर जाता है और कई जगह भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित होता है. ऐसे मौसम में स्थानीय लोग और नॉन वेज खाने वाले अक्सर मटन और अन्य गर्म व्यंजन खाना पसंद करते हैं.

मटन

हिमाचल प्रदेश में स्थानीय बकरों का मटन खासा लोकप्रिय है. सर्दियों में इसका सेवन शरीर को गर्मी देने के साथ-साथ पर्याप्त ऊर्जा भी प्रदान करता है, इसलिए यह ठंड में लोगों की डाइट का अहम हिस्सा बन जाता है.

मीट

हिमाचल का यह मटन डिश स्वाद में बेहद लाजवाब होता है. लोग इसे अक्सर नॉन रोटी या स्थानीय ब्रेड के साथ सर्व करते हैं, जिससे यह और भी ज्यादा मज़ेदार और भरपूर खाने का अनुभव बन जाता है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

मीट

यह स्वादिष्ट मटन डिश आसानी से हिमाचल के स्थानीय बाजारों में मिल जाती है. हाफ प्लेट की कीमत लगभग 170 से 200 रुपए के बीच होती है, जबकि फूल प्लेट के लिए आपको करीब 400 रुपए खर्च करने पड़ेंगे.

मीट

यह डिश महंगी इसलिए भी होती है क्योंकि इसे पकाने में समय लगता है और बड़ी मात्रा में तैयार करना कठिन होता है. इसके अलावा, इसमें इस्तेमाल होने वाला पहाड़ी लोकल बकरा का ताजा मीट लगभग 500 रुपए प्रति किलो में उपलब्ध होता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सर्दियों में मटन क्यों बन जाता है हर घर की पहली पसंद? जानें खासियत और दाम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-mutton-dish-demand-rises-in-himachal-in-winter-prices-reach-500-rupees-per-kilo-know-speciality-local18-ws-kl-9864006.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img