आलूबुखारा खाने के फायदे
1. पाचन को मजबूत बनाता है
जिन लोगों को कब्ज या पाचन की परेशानी है, उनके लिए आलूबुखारा किसी औषधि से कम नहीं है. इसमें मौजूद फाइबर आंतों को साफ रखने में मदद करता है और पाचन को बेहतर बनाता है. नियमित सेवन से पेट हल्का और साफ महसूस होता है.
आलूबुखारा में मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में मदद करता है. यह दिल पर दबाव कम करता है और हार्ट अटैक व स्ट्रोक के खतरे को घटा सकता है.
4. स्किन को ग्लो देता है
इस फल में विटामिन C भरपूर मात्रा में होता है, जो त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है. यह स्किन से डलनेस और झुर्रियों को कम करने में भी सहायक है.
आलूबुखारा में प्राकृतिक शुगर होती है, जो तुरंत ऊर्जा देती है, अगर आपको थकान महसूस हो रही हो या सुस्ती आ रही हो, तो इसे खाने से एनर्जी लेवल बढ़ सकता है.
6. इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है
विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट की मौजूदगी शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है, जिससे मौसमी बीमारियों से बचाव होता है.
इसमें पाए जाने वाले मिनरल्स हड्डियों को मजबूत बनाते हैं और बढ़ती उम्र में हड्डियों से जुड़ी समस्याओं से बचाते हैं.
डाइट में आलूबुखारा कैसे शामिल करें
सलाद में – नाश्ते में फ्रूट सलाद में आलूबुखारा मिलाकर खाएं.
स्मूदी में – दही या दूध के साथ स्मूदी बनाकर पी सकते हैं.
ड्राई फ्रूट्स के साथ – सूखे आलूबुखारे को बादाम, अखरोट और काजू के साथ स्नैक के रूप में खाएं.
जूस बनाकर – ताज़ा आलूबुखारा का जूस बनाकर पिया जा सकता है.
डेज़र्ट में – केक, पाई या आइसक्रीम में टॉपिंग के रूप में डाल सकते हैं.
नोट: अगर आपको शुगर या किसी खास फल से एलर्जी है, तो आलूबुखारा खाने से पहले डॉक्टर की सलाह लें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-aalu-bukhara-khane-ke-fayde-health-benefits-of-eating-plum-ws-ekl-9521594.html