Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

AI और रोबोटिक सर्जरी पर सोनम वांगचुक का बयान, जानिए क्या है उनका नजरिया!


Last Updated:

आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स लद्दाख के इनोवेटर सोनम वांगचुक से प्रेरित थी. वांगचुक ने रोबोटिक सर्जरी की तारीफ की और AI को लेकर चिंताएं जताईं. उन्होंने पर्यावरण पर भी अपने इनोवेशन साझा किए.

X

सोनम

सोनम वांगचुक से जानें रोबोटिक सर्जरी के फायदे

हाइलाइट्स

  • सोनम वांगचुक ने रोबोटिक सर्जरी की तारीफ की.
  • वांगचुक ने AI तकनीक के उपयोग पर चिंता जताई.
  • वांगचुक लद्दाख की ठंड और पानी की समस्या पर काम कर रहे हैं.

दिल्ली: आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. साल 2009 में रिलीज़ हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. यह फिल्म लद्दाख के इनोवेटर सोनम वांगचुक से इंस्पायर्ड थी, जिनका किरदार आमिर खान ने निभाया था.

कौन हैं सोनम वांगचुक?
सोनम वांगचुक एक मैकेनिकल इंजीनियर और हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स, लद्दाख (HIAL) के निदेशक हैं. उन्हें वर्ष 2018 में मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. हाल ही में वह गुरुग्राम में आयोजित ग्लोबल एसएसआई मल्टी-स्पेशलिटी रोबोटिक सर्जरी कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने Bharat.one की टीम से खास बातचीत में रोबोटिक सर्जरी को लेकर कहा, “बेहद खुशी की बात है कि भारत में इस तरह की अत्याधुनिक तकनीक लाई जा रही है. इससे बेहतर इलाज केवल अमीरों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भारत के छोटे राज्यों में भी इसका लाभ गरीबों को मिलेगा.” उन्होंने यह भी बताया कि सबसे खास बात यह है कि यह तकनीक भारत में ही विकसित की गई है.”

रोबोटिक सर्जरी की तारीफ, लेकिन AI को लेकर चिंता
जब सोनम वांगचुक से AI टेक्नोलॉजी के मेडिकल फील्ड में इस्तेमाल पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “आज के समय में AI हर क्षेत्र में इस्तेमाल हो रहा है, और भविष्य में इसकी भूमिका और बढ़ेगी. लेकिन मैं मानता हूं कि जटिल ऑपरेशन इंसानों द्वारा ही किए जाएं तो ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि AI एक मशीन-आधारित तकनीक है.” हालांकि, उन्होंने रोबोटिक सर्जरी की तारीफ करते हुए कहा, “इसमें इंसान खुद सर्जरी करता है, इसलिए यह पूरी तरह AI के भरोसे नहीं होती, जिससे यह ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद बनती है.”

पर्यावरण से जुड़े अपने इनोवेशन पर बोले वांगचुक
सोनम वांगचुक ने अपने इनोवेशन पर चर्चा करते हुए कहा, “हर व्यक्ति को अपने आसपास के वातावरण के लिए काम करना चाहिए. मैं इस समय लद्दाख की ठंड से बचाव और पानी की समस्या के समाधान पर काम कर रहा हूं. जल्द ही इसका एक नया और प्रभावी समाधान सामने आएगा.”

homelifestyle

AI और रोबोटिक सर्जरी पर सोनम वांगचुक का बयान, जानिए क्या है उनका नजरिया!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-learn-the-benefits-of-robotic-surgery-from-sonam-wangchuk-on-whom-the-movie-3-idiots-has-been-made-2-local18-9095116.html

Hot this week

Topics

क्या सच में पैरासिटामोल लीवर खराब कर सकती है, और कितनी डोज के बाद

Last Updated:September 23, 2025, 15:21 IST अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img