Last Updated:
Ajwain Health Benefits: अजवाइन एक ऐसा पावरफुल मसाला है, जो शाकाहारी लोगों के लिए Vitamin B12 का का एक सोर्स है. यह न सिर्फ पाचन में मदद करती है, बल्कि आंतों के हेल्दी बैक्टीरिया को बढ़ाने में भी मदद करती है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो अजवाइन को विटामिन बी12 की बहुत ज्यादा मात्रा नहीं होती है, लेकिन इसमें मौजूद सूक्ष्मजीव (microbes) और खासतौर पर उसमें पाए जाने वाले एंजाइम्स पाचन तंत्र में B12 को सक्रिय बनाने में मदद करते हैं. इसके अलावा अजवाइन आंतों में मौजूद गुड बैक्टीरिया को बढ़ावा देती है, जो खुद भी B12 के मेटाबॉलिज्म में योगदान देते हैं. इसलिए अजवाइन को B12 बूस्टर मसाला कहना गलत नहीं होगा. अंडा और चिकन जैसे नॉन-वेज फूड्स को विटामिन B12 का अच्छा स्रोत माना जाता है, लेकिन शाकाहारियों के लिए ये विकल्प नहीं होते हैं. ऐसे में अजवाइन एक सस्ता और घरेलू विकल्प है.
हाल के शोधों में यह पाया गया है कि अजवाइन में मौजूद तत्व शरीर में B12 को बेहतर तरीके से अवशोषित करने में मदद करते हैं. साथ ही यह आंतों के सूक्ष्मजीवों को बेहतर बनाकर गट हेल्थ सुधारती है. आपके मसाले के डिब्बे में पड़ी यह छोटी सी अजवाइन, सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत भी बढ़ाती है. विशेषकर उन लोगों के लिए जो विटामिन B12 की कमी से जूझ रहे हैं और शुद्ध शाकाहारी हैं, उनके लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है. अब जब भी पेट में गड़बड़ी हो या शरीर में कमजोरी लगे, तो अजवाइन को जरूर आजमाएं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ajwain-beats-eggs-and-chicken-in-vitamin-b12-power-ayurvedic-superfood-ajwain-khane-ke-fayde-ws-el-9552419.html