Last Updated:
Health Benefits of Fitkari: फिटकरी एक प्राकृतिक मिनरल है और यह समस्याओं से राहत दिला सकती है. फिटकरी स्किन और बालों के लिए रामबाण मानी जाती है. फिटकरी के एंटीसेप्टिक, ब्लड क्लॉटिंग और एंटीफंगल गुण इसे बेहद खास …और पढ़ें

फिटकरी गले की खराश और दर्द में आराम देती है. गर्म पानी में फिटकरी मिलाकर गरारे करने से गले की सूजन कम होती है और दर्द में भी राहत मिलती है. यह घर पर उपलब्ध एक सस्ता और असरदार उपाय है. आयुर्वेद में फिटकरी को पेट की सेहत के लिए भी लाभकारी माना गया है. फिटकरी का सेवन पाचन को बेहतर बनाता है और गैस, एसिडिटी जैसी समस्याओं में आराम पहुंचाता है. हालांकि इसे डॉक्टर की सलाह से ही लेना चाहिए.
फिटकरी एक ऐसी चीज है, जो सस्ती होने के साथ-साथ कई बीमारियों और त्वचा-शरीर की समस्याओं का समाधान भी प्रदान करती है. सही तरीके से और सीमित मात्रा में इसका उपयोग आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. हालांकि ध्यान रखें कि फिटकरी का ज्यादा उपयोग हानिकारक हो सकता है, इसलिए इसे सावधानी से ही उपयोग करें. अगर आप किसी गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं, तो इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर करना चाहिए.

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-amazing-benefits-of-alum-for-health-and-skin-natural-remedy-for-many-disease-fitkari-ke-fayde-or-nuksan-ws-el-9598290.html