Saturday, November 15, 2025
29 C
Surat

Amla ke Fayde fruit is no less than lifesaver in winter know its benefits



Benefits of Amla.  ठंड के मौसम में सेहत का ख्याल रखना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. इस मौसम में सामान्य तौर पर सर्दी, खांसी जुकाम जैसी समस्या होती है. ऐसे में हमारे शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत रखना बेहद जरूरी है, जिसके लिए आप आंवला का सेवन कर सकते है.इस फल की खूबी है की इसमें संजीवनी जैसे गुण होते है.

दरअसल, आंवला को ठंड के मौसम में सेहत का खजाना कहा जाता है.जिसके सेवन करने से सेहत को बेहद लाभ मिलता है.इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे की आखिर आंवला में कौन कौन से महत्वपूर्ण गुण होते है.और इसका सेवन आप कैसे कर सकते है.

आयुर्वेद के जानकर शिव कुमार पांडेय ने लोकल18 को बताया की ठंड के दिनों में आंवला का सेवन किसी संजीवनी से कम नहीं है. ठंड के मौसम में दिन छोटे होते है. इस मौसम में हम शारीरिक श्रम कम कर पाते है, जिससेआपमारे शरीर में ऊर्जा कम बनती है और भोजन का पाचन सही से नहीं हो पाता है. ऐसे में आंवला आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.आंवला में पाचन तंत्र को दुरुस्त करने और कब्ज को दूर करने की ताकत होती है. इसके अलावा आंवला के सेवन करने से शरीर में डाइजेस्टिव एंजाइम्स सक्रिय रहते है और जिससे खाना आसानी से पच जाया करता है.

इन बीमारियों को करता है दूर
आगे कहा की आंवला में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की ताकत होती है. आंवला में विटामिन-सी का भंडार होता है, आंवला हमारे शरीर में इम्युनिटी को मजबूत बनाता है. जिससेआपइससे हमें सर्दी, खांसी, जुकाम जैसी बीमारियों से भी बचाता है. जिससे आपआंवला में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा पाई जाती है, जिससे शरीर को हानिकारक फ्री रेडिकल्स से बचाता है. आंवलाइसके सेवन करने से शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स की संख्या भी बढ़ती है. जो इस मौसम में इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करता है.

मधुमेह रोगियों के लिए लाभदायक
उन्होंने बताया की ठंड के दिनों में हम मिठाइयों का ज्यादा सेवन करते है. जिससे इस मौसम में गुड़ के बने मिठाई बेहद फायदेमंद होते है, जिससे ज्यादा मिठाइयों के सेवन करने से मधुमेह बीमारी की समस्या का खतरा बना रहता है. जिससे ऐसे में हमें आंवला का सेवन करना बेहद फायदेमंद हो जाता है, क्योंकि आंवला के सेवन करने से मधुमेह होने का खतरा कम होता है. जिससे इसके अलावा आंवला आंख, बाल और त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है.

ऐसे करें सेवन
उन्होंने बताया की ठंड के मौसम में बाजार में कच्चा आंवला मिलने लगता है, जिससे आप सीधा सेवन भी कर सकते है. जिससे इसके आलावा आप इसका चटनी बनाकर भी सेवन कर सकते है. जिससे आपरोजाना सेवन करने से आपको कई फायदे मिलेंगे. जिससे वही आंवला का मुरब्बा, आंवला का आंचार, आंवला का पाउडर, आंवले का नमक व अन्य तरीके से आंवले को सेवन कर सकते है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-amla-ke-fayde-fruit-is-no-less-than-lifesaver-in-winter-know-its-benefits-local18-8868557.html

Hot this week

Topics

Mercury in 8th house,। बुध ग्रह के शुभ और अशुभ प्रभाव

Mercury In 8th House: ज्योतिष में बुध को...

What relation in Lord Vishnu and utpanna ekadashi? Know the truth of ekadashi  – Himachal Pradesh News

Last Updated:November 15, 2025, 09:30 ISTHaridwar News: एकादशी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img