Last Updated:
Faridabad News: युवाओं में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ रहा है, लेकिन आयुर्वेद में इसके लिए आसान और असरदार उपाय मौजूद हैं. अर्जुन की छाल को रात भर पानी में भिगोकर सुबह पीने से दिल मजबूत रहता है और खून पतला रहता है.
फरीदाबाद: आजकल युवाओं में हार्ट अटैक जैसी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. गलत खानपान ज्यादा तनाव और लाइफस्टाइल की वजह से लोग कम उम्र में ही दिल से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन आयुर्वेद में इस बीमारी का एक आसान और असरदार इलाज मौजूद है जिसे अपनाकर हार्ट अटैक की समस्या को काफी हद तक रोका जा सकता है. यह इलाज है अर्जुन की छाल.
Local18 से बातचीत में वैध ऋषि दुर्वे ने बताया कि वे भोपाल, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और उनका परिवार सदियों से आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का काम करता आया है. उन्होंने बताया कि युवाओं में हार्ट अटैक की बीमारी तेजी से बढ़ रही है, लेकिन इसके लिए अर्जुन की छाल एक रामबाण उपाय है. इसे इस्तेमाल करने का तरीका बेहद आसान है. अर्जुन की छाल को पानी में डालकर रात भर भिगो दें और सुबह उसी पानी को पी लें. इसे गर्म पानी में या ठंडे पानी में भी लिया जा सकता है. इसके साथ बीपी और शुगर जैसी समस्याओं के लिए कुछ आयुर्वेदिक दवाइयां भी दी जाती हैं.
कैसे करना होता है इस्तेमाल
ऋषि दुर्वे के अनुसार अर्जुन की छाल की मात्रा उम्र के अनुसार तय की जाती है. 40 से 50 साल के व्यक्ति को 10 ग्राम, जबकि 20 से 30 साल के व्यक्ति को 5 से 7 ग्राम दिया जाता है. इसे लगभग 40 दिनों तक नियमित रूप से लेना चाहिए. इसको लेने से खून गाढ़ा नहीं होता और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों से सुरक्षा मिलती है. उन्होंने बताया कि अर्जुन की छाल सीधे जंगल से लाई जाती है और शुद्ध प्राकृतिक होती है.
आयुर्वेद और प्राकृतिक उपायों से स्वस्थ जीवन संभव
दिल की बीमारियों पर असरदार है अर्जुन का छाल
अगर आप भी हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों से बचना चाहते हैं, तो अर्जुन की छाल का यह आसान आयुर्वेदिक उपाय अपनाकर अपनी सेहत का ध्यान रख सकते हैं. यह न केवल दिल को मजबूत बनाता है बल्कि खून को पतला रखकर हार्ट अटैक का खतरा कम करता है. इसका सेवन आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह से ही ले.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-drink-arjuna-bark-water-daily-for-a-healthy-heart-arjun-ki-chaal-ke-fayde-local18-9707750.html