Sunday, December 8, 2024
19.5 C
Surat

Ayushman Bhava: Campaign, Under this campaign, poor and elderly citizens will get a chance to get free checkup 4 times a year, the campaign started on 21 August


मोहित शर्मा/करौली: जिले के गरीब और बुजुर्ग नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समाचार है। प्रदेशभर में आयुष्मान भवः अभियान के तहत हेल्थ मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। इस अभियान के तहत गरीब और बुजुर्ग नागरिकों को हर साल चार बार मेडिकल जांच की सुविधा दी जाएगी, जो मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों के दौरान निशुल्क प्रदान की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. दिनेश चंद मीना ने बताया कि आरोग्य शिविर भारत सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाएंगे। जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिर एसएचसी एएएम पर प्रत्येक शनिवार, आयुष्मान आरोग्य मंदिर पीएचसी एएएम पर प्रत्येक गुरुवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक बुधवार, जिला चिकित्सालय पर हर महीने के पहले और तीसरे शुक्रवार को, और मेडिकल कॉलेज स्तर पर हर महीने के दूसरे और चौथे शुक्रवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के दौरान सीएचसी, जिला चिकित्सालय, और मेडिकल कॉलेजों में रेफर किए गए मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी और उन्हें निर्धारित शिविर में परामर्श और उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी।

ओडीके एप पर दर्ज की जाएगी जानकारी 

डॉ. मीना ने यह भी बताया कि गरीब और बुजुर्ग नागरिकों की वार्षिक मेडिकल जांच चार बार की जाएगी। पहली जांच 21 अगस्त 2024 को, दूसरी जांच 1 अक्टूबर 2024 को, तीसरी जांच 1 दिसंबर 2024 को, और चौथी और अंतिम जांच 10 मार्च 2025 को की जाएगी। आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 60 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों की जांच की जानकारी ओडीके एप पर दर्ज की जाएगी।

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। शिविर में निम्नलिखित सेवाएं प्रदान की जाएंगी:

  1. गर्भावस्था और बच्चों के जन्म के समय देखभाल
  2. नवजात और शिशु स्वास्थ्य देखभाल
  3. बचपन और किशोरावस्था स्वास्थ्य देखभाल
  4. परिवार नियोजन, गर्भ निरोधक सेवाएं और अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल
    संचारी रोगों का प्रबंधन
  5. तीव्र बीमारियों और मामूली बीमारियों के लिए सामान्य ओपीडी सेवाएं
  6. गैर-संचारी बीमारियों की स्क्रीनिंग, रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन
  7. सामान्य नेत्र, नाक, कान, गला, और मुख स्वास्थ्य सेवाएं
  8. प्रौढ़ और उपशामक स्वास्थ्य देखभाल
  9. जलने और आघात जैसी आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं
  10. मानसिक स्वास्थ्य रोगों की स्क्रीनिंग और बुनियादी प्रबंधन

इसके अलावा, शिविरों में रोगी का पंजीकरण, आभा आईडी बनाना, आयुष प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं, निःशुल्क दवाएं, जांच और टेली-कंसल्टेशन सेवाएं, और वैलनेस गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ayushman-bhava-campaign-under-this-campaign-poor-and-elderly-citizens-will-get-a-chance-to-get-free-checkup-8621718.html

Hot this week

Kharmas 2024 Marriages will be stopped kharmas mein kya na karen kab shuru hoga malamas

उज्जैन. हिन्दू धर्म में मलमास को बहुत महत्वपूर्ण...

Purnima 2024 subh Muhurat Margashirsha Purnima pe kya karein do this for lots of money

देवघर. हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का बेहद...

Topics

Kharmas 2024 Marriages will be stopped kharmas mein kya na karen kab shuru hoga malamas

उज्जैन. हिन्दू धर्म में मलमास को बहुत महत्वपूर्ण...

Purnima 2024 subh Muhurat Margashirsha Purnima pe kya karein do this for lots of money

देवघर. हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का बेहद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img