Last Updated:
Baba Ramdev Tips To Control Diabetes: बाबा रामदेव ने डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए 5 सरल और असरदार तरीके बताए हैं, जिनमें योग, प्राणायाम, आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां, संतुलित आहार और तनाव मुक्त जीवनशैली शामिल है.

बाबा रामदेव का कहना है कि योग और प्राणायाम डायबिटीज कंट्रोल करने का सबसे प्रभावी तरीका है. रोजाना सुबह कम से कम 30 मिनट योगाभ्यास करें. विशेषकर कपालभाति, अनुलोम विलोम और भस्त्रिका प्राणायाम शरीर के मेटाबोलिज्म को बेहतर बनाते हैं और ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. ये सांस की तकनीकें तनाव को कम करती हैं और शरीर की ऊर्जा को संतुलित रखती हैं. बाबा रामदेव ने आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का भी सुझाव दिया है, जो डायबिटीज के नियंत्रण में सहायक हैं. इनमें जामुन के बीज, मेथी के बीज, और गुड़मार शामिल हैं. ये प्राकृतिक औषधियां ब्लड शुगर को स्थिर करती हैं और इंसुलिन के स्तर को बेहतर बनाती हैं. इन्हें पाउडर या चूर्ण के रूप में लेने से लाभ होता है.
तनाव और नींद की कमी डायबिटीज को बढ़ावा देती है. बाबा रामदेव हमेशा तनाव मुक्त रहने और रोजाना 7-8 घंटे की गहरी नींद लेने की सलाह देते हैं. इसके लिए मेडिटेशन और प्राणायाम बहुत फायदेमंद हैं. अच्छी नींद से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है और हार्मोन संतुलित रहते हैं, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए शराब और सिगरेट से दूरी बनाना बेहद जरूरी है. बाबा रामदेव कहते हैं कि ये आदतें इंसुलिन की कार्यक्षमता को प्रभावित करती हैं और रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाती हैं. इससे ब्लड शुगर लेवल में उछाल सकता है और अन्य गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.
डायबिटीज का इलाज बिना डॉक्टर की सलाह के अधूरा है. बाबा रामदेव भी नियमित ब्लड शुगर जांच कराने और डॉक्टर की सलाह पर दवाइयां लेने की सलाह देते हैं. साथ ही घरेलू उपायों को दवाइयों के साथ संतुलित रखना चाहिए. सही समय पर इलाज से जटिलताओं से बचा जा सकता है. डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए बाबा रामदेव द्वारा बताए गए ये 5 आसान तरीके जीवनशैली में बदलाव लाकर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. योग, सही आहार, जड़ी-बूटियां, व्यायाम और तनाव मुक्त जीवनशैली अपनाकर आप न केवल अपने ब्लड शुगर को नियंत्रित कर सकते हैं, बल्कि स्वस्थ और खुशहाल जीवन भी जी सकते हैं.

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-baba-ramdev-5-simple-ways-to-control-diabetes-effectively-jaldi-sugar-control-karne-ke-liye-kya-karen-ws-l-9632663.html