Friday, October 10, 2025
22.7 C
Surat

Beauty Tips : किचन में रखी इस चीज से हटाएं चेहरे के अनवांटेड हेयर, चमक उठेगी सूरत


Last Updated:

How to remove unwanted hair : इसे अपने चेहरे पर तब तक लगाएं जब ये सामान्य गर्म रहे. पेस्ट इतना भी गर्म न हो कि आपकी त्वचा के लिए नुकसान कर जाए. एक और बात का ध्यान रखें.

X

अनवांटेड

अनवांटेड हेयर का आसान इलाज 

हाइलाइट्स

  • चेहरे के अनवांटेड हेयर हटाने के लिए चीनी का पेस्ट रामबाण.
  • पेस्ट को चेहरे पर सामान्य गर्म रहते हुए लगाएं.
  • हफ्ते में दो बार उपयोग से अनवांटेड हेयर कम हो जाएंगे.

बागेश्वर. लड़कियां अक्सर अपने चेहरे पर अनवांटेड हेयर को लेकर परेशान रहती हैं. बाजार में कई तरह के ट्रीटमेंट्स और क्रीम्स उपलब्ध हैं, लेकिन इनका असर लंबे समय तक नहीं रहता है. कुछ मामलों में तो ये त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. इन बालों से निपटने के लिए हम आपके लिए एक बेहद आसान और घरेलू तरीका लेकर आए हैं, जिससे आप बिना किसी दिक्कत के अनवांटेड हेयर से छुटकारा पा सकती हैं. इससे चेहरे की चमक भी बनी रहेगी. ये घरेलू नुस्खा आपके किचन में रखे एक साधारण सी चीज से जुड़ा है. बागेश्वर की ब्यूटीशियन प्रेमा परिहार Bharat.one से कहती हैं कि इस समस्या से निपटने के लिए ये घरेलू उपाय काफी कारगर है.

ब्यूटीशियन प्रेमा कहती हैं कि इसके लिए पहले आपको चीनी का गाढ़ा पेस्ट तैयार करना होगा, जिसे आप आसानी से घर पर बना सकती हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले आधा गिलास पानी और चार चम्मच चीनी लेें. इन दोनों को अच्छे से मिलाकर उबाल लें. जब पानी में चीनी पूरी तरह से घुल जाए और पेस्ट थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो उसे थोड़ा ठंडा होने दें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर तब तक लगाएं जब ये सामान्य गर्म रहे. ध्यान रखें कि पेस्ट इतना भी गर्म न हो कि आपकी त्वचा को जला दे.

ध्यान रखें ये बात

इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर कुछ समय के लिए सूखने दें. जैसे ही ये सूख जाए, इसे धीरे-धीरे अपने चेहरे से हटाएं. ध्यान रहे कि आपको इसे चेहरे के बालों की दिशा के विपरीत हटाना है. इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार अपनाकर तीन हफ्ते तक यूज करना है. धीरे-धीरे आपके चेहरे के अनवांटेड हेयर कम हो जाएंगे. ये उपाय आपकी त्वचा की नमी को बनाए रखेगा और चेहरे की चमक भी बढ़ाएगा.

सस्ता लेकिन असरदार

ये घरेलू नुस्खा ना केवल सस्ता है बल्कि बहुत ही असरदार भी है. इसके नियमित उपयोग से न केवल अनवांटेड हेयर से छुटकारा मिलेगा बल्कि चेहरे की त्वचा भी मुलायम और चमकदार बनी रहेगी. ये उपाय सभी के लिए सुरक्षित है. बस ये ध्यान रखना जरूरी है कि किसी भी प्रकार की एलर्जी या रिएक्शन की स्थिति में इसका उपयोग बंद कर देना चाहिए. इस घरेलू नुस्खे को अपनाकर आप बिना किसी चिंता के अपने चेहरे के अनवांटेड हेयर से छुटकारा पा सकती हैं. इससे चेहरे की प्राकृतिक सुंदरता भी बरकरार रहेगी.

homelifestyle

किचन में रखी इस चीज से हटाएं चेहरे के अनवांटेड हेयर, चमक उठेगी सूरत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-unwanted-things-will-be-removed-easily-with-sugar-paste-local18-9086924.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img