Tuesday, November 18, 2025
30 C
Surat

Beauty Tips: चेहरे पर हैं दाग-धब्बे या फिर हैं डार्क सर्कल से परेशान, बस रूई में डुबोकर लगा लें आलू का ये जादूई पैक और फिर देखें कमाल


Last Updated:

Ambala News: अगर आप महंगी क्रीम्स और सीरम ट्राई कर करके थक चुकी हैं, तो अब घर पर बना हुआ आलू का खास मास्क आपकी मदद कर सकता है.

Bharat.one

अकसर आंखों के नीचे काले घेरे हर उम्र में देखने को मिलते हैं, क्योंकि इसका सीधा कारण देर रात तक मोबाइल देखना, नींद पूरी न होना, तनाव और लगातार स्क्रीन पर काम करना माना जाता है. दरअसल ये सभी आदतें आंखों के नीचे की नाजुक स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में नतीजा यह होता है कि चेहरा थका-थका और बुढ़ा सा लगने लगता है. अगर आप महंगी क्रीम्स और सीरम ट्राई कर करके थक चुकी हैं, तो अब घर पर बना हुआ आलू का खास मास्क आपकी मदद कर सकता है.

Bharat.one

डार्क सर्कल रिमूवर मास्क बनाने में यह चीजें है जरूरी.
हम सब अपनी आंखों के ऊपर से डार्क सर्कल तो हटाना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए यह सभी चीजें बहुत जरूरी होती है, जिसके हमें सबसे पहले 1 कच्चा आलू और 1 चम्मच गुलाब जल,1 चम्मच नींबू का रस,1 चम्मच एलोवेरा जैल,1 चम्मच शहद लेना है. इन सभी चीजों से बनेगा आपका डार्क सर्किल रिमूवल.

Bharat.one

ऐसे बनाएं मास्क- 
सबसे पहले कच्चे आलू को धोकर छील लें और बारीक कद्दूकस करें. मलमल के कपड़े से निचोड़कर आलू का रस निकालें. एक कटोरी में आलू का रस डालें और उसमें गुलाब जल, नींबू का रस, एलोवेरा जैल और शहद मिलाएं. हल्का-सा पतला मास्क तैयार हो जाएगा, जिसे आप आसानी से अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं.

Bharat.one

ऐसे करें चेहरे के डार्क सर्कल पर अप्लाई .
हमें सबसे पहले चेहरा अच्छी तरह साफ करना है. फिर कॉटन पैड को इस मिश्रण में भिगोकर आंखों के नीचे रखें और चाहें तो इसे फ्रिज में 10 मिनट ठंडा कर लें. इससे सूजन भी कम होगी. इसे बाद 15 मिनट तक लगा रहने दें और ठंडे पानी से धोकर हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं.

Bharat.one

कितनी बार लगाना चाहिए
गहरे डार्क सर्कल के लिए रोजाना 2 बार (सुबह और रात). उसके साथ ही सिर्फ 2 दिन में हल्का फर्क दिखने लगेगा और 1 हफ्ते तक लगाने से डार्क सर्कल्स काफी हद तक हल्के हो जाएंगे.

Bharat.one

क्यों असरदार है यह मास्क ?
आप सोच रहे होंगे क्यों यह मास्क असरदायक है. बता दें कि आलू का रस – नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट, कालेपन को हल्का करता है. वहीं नींबू का रस – विटामिन ‘सी’ से पिगमेंटेशन कम करता है. एलोवेरा जैल – हाइड्रेशन देता है और ड्राइनैस से बचाता है.शहद – स्किन को सॉफ्ट बना कर ग्लो लाता है.

Bharat.one

आयुर्वैदिक डॉक्टर से जान लें एक बार सलाह.
वैसे तो यह आलू का मास्क डार्क सर्कल रिमूवर आयुर्वेद में माना गया है, लेकिन कुछ लोगों की स्कीम पतली होती है और उन्हें कई बार कई चीज शूट नहीं करती है. ऐसे में एक बार इस मास्क का उपयोग करने से पहले आयुर्वैदिक डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

डार्क सर्कल्स को दूर करेगा आलू का ये मास्क, बस रूई में डुबोकर है लगाना


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/tips-and-tricks-how-to-make-potato-mask-to-get-rid-of-dark-circles-and-clear-skin-home-remedies-aalu-ka-face-mask-local18-9768654.html

Hot this week

हैदराबाद मेट्रो की लाइव ट्रेन जानकारी अब गूगल मैप्स पर उपलब्ध.

Last Updated:November 18, 2025, 14:17 ISTहैदराबाद मेट्रो रेल...

Jupiter in 5th House। पांचवें भाव में बृहस्पति के उपाय

Jupiter In 5th House: जन्मपत्री में पांचवां भाव...

Topics

Jupiter in 5th House। पांचवें भाव में बृहस्पति के उपाय

Jupiter In 5th House: जन्मपत्री में पांचवां भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img