Tuesday, September 23, 2025
24.9 C
Surat

Benefits of abusing। गालियां देना तनाव कम करता है, उम्र बढ़ाने में मददगार: रिसर्च


Last Updated:

Kean University की रिसर्च के अनुसार गालियां देने से स्ट्रेस कम होता है, सहनशक्ति बढ़ती है और लाइफ लंबी होती है, लेकिन इसे कंट्रोल में रखना जरूरी है.

तो ज्यादा जीते हैं गंदी गालियां देने वाले लोग! रिसर्च में हैरान करने वाला दावागाली देने वालों का दिमाग हल्का महसूस करता है.
हमने हमेशा यही सुना है कि गालियां देना गलत आदत है. घर में बड़े-बुजुर्ग अक्सर बच्चों को समझाते हैं कि गालियां मत दो, ये बुरी बात है. समाज में भी गालियां देने वाले लोगों को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता. लेकिन हाल ही में आई एक नई रिसर्च ने सबको हैरान कर दिया है. रिसर्च में ये सामने आया है कि जो लोग बात-बात पर गालियां देते हैं, वे दूसरों की तुलना में ज्यादा लंबी ज़िंदगी जीते हैं. ये सुनकर भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन साइंस ने इसे प्रूव कर दिया है.

अमेरिका के न्यू जर्सी (New Jersey) की Kean University के रिसर्चर्स ने इस पर स्टडी की. उन्होंने यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों को अपने शोध में शामिल किया. सभी छात्रों को एक टेस्ट दिया गया जिसमें उन्हें अपने हाथ को बर्फ से भरे पानी में डालकर रखना था. जब ये एक्सपेरिमेंट शुरू हुआ, तो देखा गया कि जो छात्र गालियां दे रहे थे, वे अपने हाथ को पानी में ज्यादा देर तक रख पाए. वहीं जो छात्र शांत थे और गालियां नहीं दे रहे थे, वे जल्दी ही हाथ बाहर निकाल लेते थे. इस एक्सपेरिमेंट से साफ हुआ कि गालियां देने से इंसान की सहनशक्ति (Tolerance) बढ़ती है और वो दर्द व तनाव को ज्यादा देर तक झेल पाता है.

स्टडी में ये भी पाया गया कि जब इंसान गालियां देता है, तो उसका दिमाग हल्का महसूस करता है. दरअसल, गालियां देने से गुस्सा और तनाव (Stress) कम हो जाता है. जब दिमाग पर बोझ कम होता है, तो इंसान मुश्किल हालात का सामना आसानी से कर लेता है. यही कारण है कि जिन लोगों की ये आदत होती है, वे मानसिक तौर पर ज्यादा मजबूत रहते हैं. अगर देखा जाए तो गालियां देना एक तरह का स्ट्रेस-रिलीफ का तरीका है जो इंसान को रिलैक्स करता है.

साइंस की नजर से देखें तो स्ट्रेस कम होना हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है. हम सब जानते हैं कि तनाव कई बीमारियों की जड़ है – जैसे हाई ब्लड प्रेशर, दिल की समस्या, माइग्रेन और डिप्रेशन. अगर स्ट्रेस पर कंट्रोल कर लिया जाए, तो इन बीमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है. रिसर्च कहती है कि गालियां देने से स्ट्रेस लेवल कम होता है, दिमाग स्वस्थ रहता है और इंसान की लाइफ लंबी हो जाती है. यानी गालियां देना सीधे-सीधे आपकी उम्र बढ़ाने में मदद कर सकता है.

हालांकि इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि अब हर कोई हर जगह गालियां देना शुरू कर दे. क्योंकि गालियां सामाजिक रिश्तों को खराब कर सकती हैं. ज्यादा गालियां देने वाले लोगों को अक्सर लोग गलत समझते हैं और उनसे दूरी बना लेते हैं. इसलिए इस आदत को कंट्रोल में रखना जरूरी है. गालियां सिर्फ उतनी ही दें जितनी आपको मानसिक तौर पर हल्का करने के लिए जरूरत हो. कुल मिलाकर ये रिसर्च हमें ये समझाती है कि गालियां देना केवल गुस्सा या खराब आदत का हिस्सा नहीं है. इसके पीछे एक साइंटिफिक कारण भी है. ये हमारे स्ट्रेस को कम करके दिमाग को स्वस्थ रखता है और लाइफ को लंबा करने में मदद करता है.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

तो ज्यादा जीते हैं गंदी गालियां देने वाले लोग! रिसर्च में हैरान करने वाला दावा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-benefits-of-abusing-new-jersey-research-reveals-that-they-live-longer-ws-kl-9573746.html

Hot this week

Aaj Ka Panchang, 23 September 2025 | Tritiya Tithi| Durga Puja 2025 | आज का पंचांग

Last Updated:September 24, 2025, 02:32 ISTAaj Ka Panchang,...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img