Last Updated:
Kean University की रिसर्च के अनुसार गालियां देने से स्ट्रेस कम होता है, सहनशक्ति बढ़ती है और लाइफ लंबी होती है, लेकिन इसे कंट्रोल में रखना जरूरी है.

अमेरिका के न्यू जर्सी (New Jersey) की Kean University के रिसर्चर्स ने इस पर स्टडी की. उन्होंने यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों को अपने शोध में शामिल किया. सभी छात्रों को एक टेस्ट दिया गया जिसमें उन्हें अपने हाथ को बर्फ से भरे पानी में डालकर रखना था. जब ये एक्सपेरिमेंट शुरू हुआ, तो देखा गया कि जो छात्र गालियां दे रहे थे, वे अपने हाथ को पानी में ज्यादा देर तक रख पाए. वहीं जो छात्र शांत थे और गालियां नहीं दे रहे थे, वे जल्दी ही हाथ बाहर निकाल लेते थे. इस एक्सपेरिमेंट से साफ हुआ कि गालियां देने से इंसान की सहनशक्ति (Tolerance) बढ़ती है और वो दर्द व तनाव को ज्यादा देर तक झेल पाता है.
साइंस की नजर से देखें तो स्ट्रेस कम होना हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है. हम सब जानते हैं कि तनाव कई बीमारियों की जड़ है – जैसे हाई ब्लड प्रेशर, दिल की समस्या, माइग्रेन और डिप्रेशन. अगर स्ट्रेस पर कंट्रोल कर लिया जाए, तो इन बीमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है. रिसर्च कहती है कि गालियां देने से स्ट्रेस लेवल कम होता है, दिमाग स्वस्थ रहता है और इंसान की लाइफ लंबी हो जाती है. यानी गालियां देना सीधे-सीधे आपकी उम्र बढ़ाने में मदद कर सकता है.
हालांकि इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि अब हर कोई हर जगह गालियां देना शुरू कर दे. क्योंकि गालियां सामाजिक रिश्तों को खराब कर सकती हैं. ज्यादा गालियां देने वाले लोगों को अक्सर लोग गलत समझते हैं और उनसे दूरी बना लेते हैं. इसलिए इस आदत को कंट्रोल में रखना जरूरी है. गालियां सिर्फ उतनी ही दें जितनी आपको मानसिक तौर पर हल्का करने के लिए जरूरत हो. कुल मिलाकर ये रिसर्च हमें ये समझाती है कि गालियां देना केवल गुस्सा या खराब आदत का हिस्सा नहीं है. इसके पीछे एक साइंटिफिक कारण भी है. ये हमारे स्ट्रेस को कम करके दिमाग को स्वस्थ रखता है और लाइफ को लंबा करने में मदद करता है.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-benefits-of-abusing-new-jersey-research-reveals-that-they-live-longer-ws-kl-9573746.html