Wednesday, December 10, 2025
21 C
Surat

Benefits of eating cashew nuts । How to eat Kaju: काजू खाने के 7 जबरदस्त फायदे, सेवन का तरीका


Benefits of cashew nuts: सूखे मेवे (Dry fruits) में काजू का सेवन और कई व्यंजनों में इस्तेमाल सबसे अधिक लोग करते हैं. यह भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ ही सेहत को कई तरह से लाभ भी पहुंचाता है. ढेरों पौष्टिक तत्व काजू में होते हैं, जैसे हेल्दी, फैट्स, प्रोटीन, विटामिंस जैसे के, ई, बी6, फाइबर, जिंक, आयरन, मैग्नीशियम, कॉपर आदि भरपूर होते हैं. यदि आप प्रतिदिन 5-6 काजू भी खाएं, तो कई तरह की समस्याओं में लाभ देगा. चलिए जानते हैं काजू खाना सेहत के लिए कैसे है फायदेमंद?

काजू के फायदे (kaju ke fayde)

– काजू खाने से हार्ट हेल्दी रहता है. इसमें हेल्दी फैटी एसिड्स होते हैं. यह बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं. दिल को निरोगी और मजबूत बनाते हैं. प्रतिदिन काजू के सेवन से आपका दिल मजबूत बना रह सकता है.

-डायबिटीज में काजू खाने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.इसमें मौजूद फाइबर और हेल्दी फैट्स शुगर लेवल को अचानक बढ़ने से रोकते हैं.

-दिमाग के लिए भी काजू वरदान है. इसमें मैग्नीशियम, कॉपर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाते हैं. पढ़ाई, काम या किसी भी टास्क में फोकस बढ़ाने में काजू मदद करता है. हड्डियों और दांतों के लिए भी यह फायदेमंद है. काजू में मैग्नीशियम और कैल्शियम होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत और दांतों को स्वस्थ बनाए रखते हैं.

-अगर इम्यूनिटी की बात करें, तो काजू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, जिंक और विटामिन ई शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं. सर्दियों में इसका सेवन करने से सर्दी, खांसी या वायरल से लड़ने में मदद मिलती है.

-वजन बढ़ाने में भी काजू काम आता है. इसमें हेल्दी फैट्स और कैलोरी होती है, इसलिए जिनका वजन कम है, उनके लिए यह अच्छा है. स्किन और बालों के लिए भी काजू बेहतरीन है. इसमें कॉपर और विटामिन्स होते हैं, जो स्किन को ग्लोइंग और बालों को मजबूत बनाए रखते हैं.

-अगर ज्यादा खाया जाए तो फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है. वजन बढ़ सकता है और कुछ लोगों को एलर्जी भी हो सकती है. इसलिए हमेशा बिन नमक और बिना तले हुए काजू खाना चाहिए. रोजाना के लिए सिर्फ 4-6 काजू पर्याप्त हैं. इसके अलावा, रात में खाने से बचें, ताकि पाचन और नींद ठीक रहे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-surprising-health-benefits-of-eating-5-6-cashew-nuts-everyday-kaju-khane-ke-fayde-in-hindi-ws-n-9842648.html

Hot this week

Kitchen Vastu tips counting rotis meaning। रोटियां गिनना क्यों माना जाता है अशुभ

Kitchen Vastu Tips: हमारे घर का किचन सिर्फ...

सर्दियों में स्वादिष्ट और हेल्दी आंवले का चूंडा रेसिपी

Last Updated:December 10, 2025, 22:47 ISTसर्दियों में immunity...

Besan Sooji Cheela will not stick to tawa trick, बेसन सूजी चीला बनाने की टिप्स और परफेक्ट रेसिपी जानें.

बेसन–सूजी का चीला झटपट बनने वाला ब्रेकफास्ट है,...

द्रोणपुष्पी के औषधीय गुण और स्वास्थ्य लाभ जानें आयुर्वेदिक उपयोग.

नागौर. द्रोणपुष्पी आयुर्वेद में एक अत्यंत गुणकारी औषधीय...

Topics

Besan Sooji Cheela will not stick to tawa trick, बेसन सूजी चीला बनाने की टिप्स और परफेक्ट रेसिपी जानें.

बेसन–सूजी का चीला झटपट बनने वाला ब्रेकफास्ट है,...

द्रोणपुष्पी के औषधीय गुण और स्वास्थ्य लाभ जानें आयुर्वेदिक उपयोग.

नागौर. द्रोणपुष्पी आयुर्वेद में एक अत्यंत गुणकारी औषधीय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img