Last Updated:
What Are The Benefits of Guava: सर्दियों में अगर रोजाना अमरूद का सेवन कर लें तो आपका दिल से लेकर पाचन तक पूरा सिस्टम दुरुस्त रहेगा. इसके सेवन का सही तरीका यहां आप जान सकते हैं.
अमरूद सिर्फ एक आम फल नहीं बल्कि सेहत का खजाना है. सर्दियों में खाया जाने वाला यह फल आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान दोनों की नजर में बेहद गुणकारी माना जाता है. आयुर्वेद इसे सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य के प्रतीक के रूप में देखता है.
अमरूद की सबसे बड़ी खासियत है इसका पोषण. इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है, जो शरीर की इम्युनिटी को मजबूत करता है, त्वचा को चमक देता है और संक्रमणों से लड़ने में मदद करता है. इसके अलावा, इसमें फाइबर, पोटैशियम और कई जरूरी एंटीऑक्सिडेंट होते हैं. यही वजह है कि इसे आजकल सुपरफ्रूट भी कहा जा रहा है.
सेल डैमेज से बचाने की भी शक्ति
वैज्ञानिक शोध बताते हैं कि अमरूद में पाए जाने वाले लाइकोपीन, पॉलीफेनोल्स और क्वेरसेटिन शरीर को सूजन, संक्रमण और सेल-डैमेज से बचाते हैं. ये तत्व शरीर की कोशिकाओं की रक्षा करते हैं.
पाचन के लिए फायदेमंद
जिन लोगों को कब्ज या पेट की दिक्कत रहती है, उनके लिए अमरूद बहुत फायदेमंद है. इसका फाइबर पाचन को सुधारता है और पेट को हल्का रखता है. इतना ही नहीं आयुर्वेद अमरूद को शरीर में अग्नि संतुलित करने वाला फल कहता है. इसका मतलब है कि यह पाचन शक्ति को मजबूत करता है और शरीर में ऊर्जा का सही संतुलन बनाए रखता है.
हर हिस्से में औषधि भरा
आयुर्वेद में अमरूद सिर्फ फल तक सीमित नहीं है. इसका हर हिस्सा औषधि माना गया है. इसके पत्तों का काढ़ा दांत दर्द, मुंह के छाले, डायरिया और महिलाओं में कुछ विशेष समस्याओं में लाभकारी बताया गया है. इसकी छाल और जड़ पेट की कमजोरी और उल्टी जैसी परिस्थितियों में उपयोगी मानी जाती है.
डायबिटीज बीपी रहेगा कंट्रोल
मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर में भी अमरूद संतुलन लाने का काम करता है. मधुमेह के मरीजों के लिए यह इसलिए अच्छा है क्योंकि इसमें शुगर कम और फाइबर ज्यादा होता है, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है. वहीं, पोटैशियम हार्ट को स्वस्थ रखता है और ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है.
About the Author

शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर Bharat.one Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया …और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-is-it-ok-to-eat-guava-everyday-know-the-benefits-of-amrud-ws-l-9954178.html







