गाजियाबाद के कविनगर स्थित रंजना न्यूट्रीग्लो क्लीनिक की डाइटिशियन रंजना सिंह ने Bharat.one को बताया कि पतले होने के लिए सही खानपान बेहद जरूरी है. बैंलेस्ड डाइट और समय पर खाना वजन घटाने में मदद कर सकता है. इसके अलावा पर्याप्त नींद लेना, तनाव से दूर रहना और नियमित व्यायाम करना भी स्लिम होने के लिए जरूरी है. तली-भुनी चीजें, शुगरी ड्रिंक्स और प्रोसेस्ड फूड से दूरी बनाएं. ये फूड्स वजन बढ़ा सकते हैं, इसलिए जंक फूड्स से दूरी बनाएं. इसके अलावा पानी भरपूर मात्रा में पिएं, ताकि शरीर हाइड्रेटेड और टॉक्सिन्स फ्री रहे. वजन कम करने के लिए अपनी लाइफस्टाइल भी सुधारें.
पतला होने के लिए क्या खाएं | What to Eat for Weight Loss
हरी सब्जियां : हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, सरसों, मेथी, ब्रोकली और लौकी में बेहद कम कैलोरी होती है, लेकिन इनमें फाइबर, आयरन, कैल्शियम, विटामिन C और K जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये सब्जियां पेट को साफ रखने, डिटॉक्सिफिकेशन करने और मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करती हैं. फाइबर की अधिकता के कारण ये भूख को कंट्रोल करती हैं और ज्यादा खाने से रोकती हैं. लंच और डिनर में सब्जियां जरूर खाएं.
फल : फल न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि इनमें मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स और फाइबर वजन घटाने में भी कारगर होते हैं. सेब, अमरूद, पपीता, तरबूज, संतरा जैसे फल शरीर को हाइड्रेट रखते हैं और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाते हैं. इनमें प्राकृतिक शुगर होती है जो रिफाइन्ड शुगर का हेल्दी विकल्प बनती है. फल खाने से क्रेविंग भी कम होती है, जिससे व्यक्ति अनहेल्दी स्नैक्स से बचता है.
ड्राई फ्रूट्स और बीज : बादाम, अखरोट, काजू, चिया सीड्स, अलसी के बीज, सनफ्लॉवर सीड्स और कद्दू के बीज में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, फाइबर और प्रोटीन मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं. ये लंबे समय तक भूख नहीं लगने देते हैं. ये खाने की क्रेविंग को कंट्रोल करते हैं और शरीर को हेल्दी फैट्स उपलब्ध कराते हैं, जो वजन घटाने में सहायक हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-patle-hone-ke-liye-kya-khaye-start-eating-these-weight-loss-foods-today-expert-weight-loss-tips-ws-l-9621040.html