बिलासपुर: छत्तीसगढ़ शासन और स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग ने जिले में 100 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत जिले में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान नियमित रूप से सप्ताह के दो दिन महाअभियान के रूप में आयोजित होगा, जिसमें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के प्रत्येक नागरिक को आयुष्मान कार्ड पंजीयन की सुविधा दी जाएगी. इस महाअभियान के माध्यम से जिला प्रशासन का लक्ष्य सभी पात्र नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाना और उन्हें सरकार की इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलाना है.
कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपा जिम्मा, जिला प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि इस अभियान के अंतर्गत सभी छूटे हुए पात्र नागरिकों का पंजीयन हो. कलेक्टर ने इस कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. शहरी क्षेत्रों में आयुक्त नगर निगम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया है कि अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि आमजन इस योजना का पूरा लाभ उठा सकें. इसके लिए गांवों और शहरों में विभिन्न माध्यमों से जानकारी दी जाएगी, जिससे कोई भी व्यक्ति इस महत्वपूर्ण योजना से वंचित न रहे.
ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
जिले के विभिन्न ब्लॉकों में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. बिल्हा ब्लॉक के लिए एसडीएम बजरंग वर्मा, तखतपुर ब्लॉक के लिए डॉ. ज्योति पटेल, कोटा ब्लॉक के लिए युगल किशोर उर्वशा, और मस्तूरी ब्लॉक के लिए एसडीएम अमित सिन्हा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ई-केवाईसी के माध्यम से होगा पंजीयन
आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए विशेष रूप से ई-केवाईसी प्रणाली का उपयोग किया जाएगा. इसके तहत मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से नागरिकों का पंजीयन किया जाएगा. इसके लिए सचिव, रोजगार सहायक, शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग के आर.ए.ओ. और मैदानी कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है, ताकि पंजीयन प्रक्रिया को सुगम और सरल बनाया जा सके.
FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 11:09 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ayushman-card-registration-maha-abhiyan-till-october-31-through-e-kyc-local18-8745946.html