Monday, October 20, 2025
33 C
Surat

Biopsy Test: क्या बायोप्सी टेस्ट से फैलता है कैंसर? एक्सपर्ट डॉक्टर से जानें सच


देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल. बायोप्सी टेस्ट का नाम सुनते ही कोई भी व्यक्ति एक पल के लिए घबरा जाता है. बायोप्सी टेस्ट का उपयोग कैंसर की जांच के लिए किया जाता है. कई लोगों का यह मानना है कि बायोप्सी कराने से कैंसर फैल सकता है. बायोप्सी के दौरान शरीर के कैंसर प्रभावित हिस्से से टिश्यू निकाला जाता है, जिससे कैंसर की जांच की जाती है. इसके चलते कुछ लोगों को लगता है कि कैंसर प्रभावित हिस्से से टिश्यू निकालने से कैंसर तेजी से फैल सकता है. यही कारण है कि लोग बायोप्सी कराने से डरते हैं.

इस बारे में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित महंत इंद्रेश अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ अजय तिवारी ने Bharat.one से बातचीत की. उन्होंने बताया कि हमारे समाज में यह गलत धारणा है कि बायोप्सी कराने से कैंसर फैलता है. अक्सर मरीज के शरीर में कैंसर की गांठ का पता चलने के बाद भी लोग घर पर बैठे रहते हैं और डॉक्टर के पास नहीं जाते, क्योंकि उन्हें डर होता है कि डॉक्टर बायोप्सी करने की सलाह देगा और इससे कैंसर फैल जाएगा.

बायोप्सी कराने से नही फैलता कैंसर
डॉ तिवारी बताते हैं कि बायोप्सी कराने से कैंसर नहीं फैलता बल्कि इसके माध्यम से कैंसर की जानकारी मिलती है. शरीर के अलग-अलग हिस्सों में कई बार गांठें बन जाती हैं, जो कैंसर या टीबी की हो सकती हैं. बायोप्सी करने से यह पता चलता है कि गांठ कैंसर की है या नहीं. उन्होंने कहा कि बायोप्सी से यह भी मालूम होता है कि कैंसर किस स्टेज में है और मरीज को कौन सा ट्रीटमेंट देना चाहिए या कौन सी दवा उपयुक्त होगी. बायोप्सी से बीमारी का जल्दी पता चलता है और इसका शीघ्र इलाज किया जा सकता है.

ऐसे किया जाता है बायोप्सी टेस्ट
डॉ तिवारी ने आगे कहा कि बायोप्सी में शरीर के कैंसर प्रभावित हिस्से से एक टिश्यू लिया जाता है, जिसके बाद उसकी जांच की जाती है. वर्तमान में लेजर और निडिल के माध्यम से अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करके बायोप्सी की जाती है, जो एक बिल्कुल सुरक्षित प्रक्रिया है. इस तरीके से दर्द कम होता है और मरीज के लिए यह प्रक्रिया अधिक आरामदायक होती है. बायोप्सी के माध्यम से कैंसर के प्रकार और स्टेज का पता लगाने में मदद मिलती है, जिससे सही इलाज और उपचार दिया जाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-biopsy-test-done-to-check-cancer-and-its-stage-know-what-doctor-says-local18-8756046.html

Hot this week

खाने का बढ़ाना है स्वाद, सिर्फ 10 मिनट में ऐसे तैयार करें अमरूद की तीखी चटनी

अमरूद सिर्फ स्वादिष्ट फल ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य...

Topics

खाने का बढ़ाना है स्वाद, सिर्फ 10 मिनट में ऐसे तैयार करें अमरूद की तीखी चटनी

अमरूद सिर्फ स्वादिष्ट फल ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य...

Butterscotch cake without oven। बटरस्कॉच केक रेसिपी बिना अवन के

Butterscotch Cake Recipe : त्योहारों का मौसम आते...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img