Wednesday, October 22, 2025
25 C
Surat

Black Raisins vs Yellow Raisins Which is better for health | सेहत के लिए काली किशमिश ज्यादा फायदेमंद या पीली किशमिश


Last Updated:

Benefits of Black and Yellow Raisins: किशमिश को सेहत के लिए लाभकारी माना जाता है. काली किशमिश एंटीऑक्सीडेंट और आयरन से भरपूर होती है, जबकि पीली किशमिश में स्वाद और त्वचा के लिए जरूरी विटामिन्स होते हैं. अगर आप सेहत को सुधारना चाहते हैं, तो काली और पीली दोनों तरह की किशमिश का सेवन करें.

ख़बरें फटाफट

काली किशमिश खाना ज्यादा फायदेमंद या पीली किशमिश? 5 फैक्ट जानकर चौंक जाएंगेकाली किशमिश सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है.

Black Raisin vs Yellow Raisin: ड्राई फ्रूट्स की बात करें, तो किशमिश का नाम सबसे पहले जुबां पर आता है. किशमिश खाने में स्वादिष्ट होती है और पोषक तत्वों का भंडार होती है. बाजार में आमतौर पर दो तरह की किशमिश मिलती है- काली किशमिश और पीली किशमिश. दोनों ही अंगूर से तैयार की जाती हैं, लेकिन इनके पोषण तत्व, औषधीय गुण और बनाने का तरीका अलग-अलग होता है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सेहत के लिए कौन-सी किशमिश बेहतर है? आइए जानते हैं दोनों के 5 बड़े फर्क और किसे खाना ज्यादा फायदेमंद है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो काली और पीली किशमिश को बनाने में काफी अंतर होता है. काली किशमिश को धूप में सुखाया जाता है, जबकि पीली किशमिश को सल्फर डाईऑक्साइड जैसी गैस और मशीनों की मदद से सुखाया जाता है, ताकि उसका रंग पीला बना रहे. इस प्रक्रिया में कई बार पोषक तत्व कम हो सकते हैं. वहीं काली किशमिश पूरी तरह नेचुरल तरीके से सुखाई जाती है, जिससे इसके पोषक तत्व सुरक्षित रहते हैं. काली किशमिश में आयरन, एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्लेवोनॉइड्स की मात्रा पीली किशमिश के मुकाबले ज्यादा होती है.

काली किशमिश शरीर में खून की कमी यानी एनीमिया को दूर करने, त्वचा को जवान रखने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करती है. खासकर महिलाओं के लिए काली किशमिश को आयरन सप्लीमेंट के तौर पर खाने की सलाह दी जाती है. दोनों ही किशमिश फाइबर से भरपूर होती हैं, लेकिन काली किशमिश में मौजूद फाइबर कब्ज को दूर करने में ज्यादा कारगर होता है. यह आंतों की सफाई करता है और पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है. अगर पेट से जुड़ी समस्याएं हैं तो काली किशमिश को रातभर भिगोकर सुबह खाने से बहुत फायदा होता है.

पीली किशमिश में विटामिन C और E की अच्छी मात्रा होती है, जो त्वचा की रंगत निखारने और बालों को मजबूती देने में मदद करते हैं. हालांकि काली किशमिश में मौजूद आयरन और एंटीऑक्सीडेंट बालों की जड़ें मजबूत करने, झड़ने से रोकने और समय से पहले सफेद होने से बचाते हैं. अगर आप नेचुरल और बिना केमिकल के विकल्प की तलाश में हैं, तो काली किशमिश सेहत के लिहाज से ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है. यह शरीर को डिटॉक्स करने, खून की कमी पूरी करने और दिल की सेहत के लिए फायदेमंद है. जबकि पीली किशमिश स्वाद में हल्की मीठी होती है और ताजगी के लिए खाई जा सकती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

काली किशमिश खाना ज्यादा फायदेमंद या पीली किशमिश? 5 फैक्ट जानकर चौंक जाएंगे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-yellow-raisins-vs-black-raisins-which-one-is-healthier-for-you-kali-kishmish-ke-fayde-in-hindi-9762099.html

Hot this week

Topics

aaj-ka-panchang-22-october-2025 | आज का पंचांग

Last Updated:October 22, 2025, 08:37 IST21 October 2025...

Love horoscope today 22 October 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 22 अक्टूबर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते...

बुधवार को जरूर करें गणेश जी की आरती, हर काम को बप्पा बना देंगे आसान

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiY बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img