Last Updated:
Health Tips: छोटे-छोटे बीज जैसे चिया, अलसी और सूरजमुखी ब्लड शुगर कंट्रोल और सेहत के लिए सुपरफूड साबित हो रहे हैं. इनमें फाइबर, पोटेशियम, मैग्नीशियम और ओमेगा-3 प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो हृदय, मस्तिष्क और हड्डियों के लिए फायदेमंद हैं.

बीजों को डेली डाइट में शामिल करना न सिर्फ आसान है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. ये पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं और हार्मोनल बैलेंस बनाने में मदद करते हैं. इनमें मौजूद पोषक तत्व शरीर को लंबे समय तक ऊर्जा प्रदान करते हैं और हार्ट हेल्थ को भी बेहतर बनाते हैं. बीजों को आप सलाद, स्मूदी या हल्के स्नैक के रूप में खा सकते हैं. छोटे-छोटे ये सीड्स आपकी पूरी सेहत में बड़ा बदलाव ला सकते हैं.

अलसी के बीज सेहत के लिए किसी सुपरफूड से कम नहीं माने जाते. इनमें प्रचुर मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो रक्त वाहिकाओं को स्वस्थ रखता है और हृदय रोगों से बचाव करता है. यह रक्तचाप को नियंत्रित करने में भी सहायक है, जिससे हाई बीपी के मरीजों को लाभ मिलता है. खासकर महिलाओं के लिए अलसी के बीज बेहद उपयोगी हैं, क्योंकि इनमें मौजूद लिग्नान्स एस्ट्रोजन हार्मोन को संतुलित करने में मदद करते हैं. यही कारण है कि पीसीओएस, हार्मोनल असंतुलन या मेनोपॉज के दौरान होने वाली समस्याओं में इनके सेवन की सलाह दी जाती है.

तुलसी के बीज सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद करते हैं. इसके साथ ही ये रक्तचाप को संतुलित रखने में सहायक होते हैं, जिससे हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा घटता है. नियमित रूप से तुलसी के बीजों का सेवन शरीर को मजबूत बनाने और बीमारियों से बचाव में कारगर साबित हो सकता है.

चिया बीज पोषण का खजाना माने जाते हैं. इनमें प्रचुर मात्रा में फाइबर और ओमेगा-3 फैटी एसिड पाए जाते हैं, जो शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं. ये बीज रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने और रक्तचाप को कम करने में सहायक होते हैं. साथ ही इनमें मौजूद फाइबर पाचन को दुरुस्त रखते हैं और वजन को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। नियमित सेवन से यह शरीर को लंबे समय तक ऊर्जा भी प्रदान करते हैं.

कद्दू के बीज पोषण से भरपूर सुपरफूड माने जाते हैं. ये मैग्नीशियम और जिंक के बेहतरीन स्रोत हैं. मैग्नीशियम रक्त वाहिकाओं को शिथिल करता है और रक्तचाप को नियंत्रित रखने में मदद करता है. जिंक इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है और शरीर की मरम्मत प्रक्रिया में सहायक होता है. इनमें मौजूद हेल्दी फैट्स और प्रोटीन दिनभर एनर्जी लेवल को हाई रखते हैं और मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. इसलिए इन्हें डाइट में शामिल करना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है.

पाचन के लिए सौंफ के बीज बेहद असरदार माने जाते हैं. इनमें फाइबर, विटामिन और मिनरल्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. ये पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मदद करते हैं. गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं को दूर करने में सौंफ कारगर होती है. खाने के बाद सौंफ का सेवन करने से पेट फूलना और अपच जैसी तकलीफें कम हो जाती हैं.

हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए तिल सबसे लाभकारी बीज माने जाते हैं. इनमें कैल्शियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम जैसे महत्वपूर्ण मिनरल्स पाए जाते हैं. ये तत्व हड्डियों और दांतों की मजबूती के लिए बेहद जरूरी होते हैं. खासकर ठंड के मौसम में तिल के लड्डू और तिल का तेल हड्डियों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं.

डायबिटीज के मरीजों के लिए मेथी का सेवन औषधि की तरह काम करता है. इसमें मौजूद घुलनशील फाइबर ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है. यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को भी बेहतर बनाता है. सुबह खाली पेट पानी में भिगोई हुई मेथी का सेवन शुगर को कंट्रोल करने के लिए बेहद असरदार माना जाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-super-seeds-blood-sugar-control-chia-flax-pumpkin-sunflower-hemp-local18-9648875.html