Saturday, November 8, 2025
30 C
Surat

bp high me kya khaye: हाई BP कंट्रोल के लिए खाएं केला, चुकंदर, लहसुन और नारियल पानी


Last Updated:

High BP में केला, चुकंदर, लहसुन, दही, नारियल पानी और तुलसी का सेवन ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है. अधिक नमक, जंक फूड और तनाव से बचना जरूरी है.

ख़बरें फटाफट

हाई बीपी में बिना सोचे-समझें जरूर खा लें ये चीज, तुरंत मिलेगी राहत, नहीं तो...

आज के समय में हाई ब्लड प्रेशर (High BP) एक ऐसी समस्या है जो लाखों लोगों को प्रभावित कर रही है. ये बीमारी धीरे-धीरे शरीर के कई हिस्सों पर असर डालती है और अगर इसे नजरअंदाज किया जाए तो दिल का दौरा, स्ट्रोक या किडनी फेलियर जैसी गंभीर दिक्कतें हो सकती हैं. हाई बीपी के मरीजों के लिए सिर्फ दवा लेना ही काफी नहीं है, बल्कि खान-पान में सही चीजें शामिल करना बेहद जरूरी है. अगर आप चाहते हैं कि आपका ब्लड प्रेशर नैचुरल तरीके से कंट्रोल रहे, तो कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें आपको बिना सोचे-समझे अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.

केला हाई बीपी के मरीजों के लिए किसी दवा से कम नहीं है. इसमें पोटैशियम की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर में सोडियम लेवल को संतुलित रखती है. इससे ब्लड वेसल्स रिलैक्स रहते हैं और ब्लड फ्लो स्मूद बना रहता है. रोजाना 1-2 केले खाने से हाई बीपी का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. इसे सुबह या शाम के समय लेना सबसे बेहतर होता है. अगर आप नमक या चिप्स जैसी चीजें खाते हैं, तो उनके साइड इफेक्ट को बैलेंस करने के लिए दिन में एक केला जरूर खाएं.

टमाटर और चुकंदर – तुरंत दिल को आराम देने वाले फूड्स
टमाटर में मौजूद लाइकोपीन (Lycopene) और चुकंदर में पाया जाने वाला नाइट्रेट (Nitrate) ब्लड प्रेशर को नैचुरल रूप से कंट्रोल करते हैं. चुकंदर का जूस पीने से ब्लड वेसल्स फैलते हैं और ब्लड फ्लो बेहतर होता है. इसी तरह टमाटर खाने से शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल घटता है और दिल की सेहत सुधरती है. अगर आप रोज सुबह एक गिलास चुकंदर का जूस या सलाद में टमाटर शामिल करते हैं, तो हाई बीपी से तुरंत राहत मिलती है. दोनों को मिलाकर सलाद बनाकर खाने से भी बेहतरीन परिणाम मिलते हैं.

लहसुन – हाई बीपी में नेचुरल मेडिसिन
लहसुन को आयुर्वेद में नेचुरल ब्लड प्रेशर कंट्रोलर कहा गया है. इसमें मौजूद एलिसिन (Allicin) नामक तत्व रक्त वाहिकाओं को रिलैक्स करता है और ब्लड फ्लो को स्मूद बनाता है. सुबह खाली पेट 1-2 कच्ची लहसुन की कलियां खाने से बीपी तुरंत सामान्य होने लगता है. अगर कच्चा लहसुन नहीं खा सकते तो इसे दूध या गर्म पानी के साथ भी लिया जा सकता है. यह ब्लड में क्लॉट्स बनने से रोकता है और हार्ट अटैक का खतरा घटाता है.

लो-फैट दही और छाछ – शरीर में ठंडक और स्थिरता लाने वाले फूड्स
हाई बीपी के मरीजों के लिए लो-फैट दही, छाछ और स्किम्ड दूध बहुत फायदेमंद होते हैं. इनमें मौजूद कैल्शियम और मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर को सामान्य बनाए रखने में मदद करते हैं. दही का नियमित सेवन करने से शरीर में सोडियम का प्रभाव कम होता है और धमनियों की लचक बनी रहती है. गर्मी के मौसम में दही या छाछ को रोजाना लंच में शामिल करें, यह तुरंत राहत देगा और शरीर में ठंडक भी बनाए रखेगा.

नारियल पानी और तुलसी – तुरंत राहत देने वाला संयोजन
नारियल पानी हाई बीपी वालों के लिए एक नेचुरल दवा की तरह काम करता है. इसमें पोटैशियम, मैग्नीशियम और इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं जो ब्लड प्रेशर को तुरंत सामान्य करते हैं. सुबह खाली पेट एक गिलास नारियल पानी पीना बेहद फायदेमंद है. वहीं, तुलसी के पत्तों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण दिल को स्वस्थ रखते हैं. आप चाहें तो रोज सुबह 4-5 तुलसी के पत्ते चबाएं या उनका काढ़ा पीएं. यह संयोजन शरीर को अंदर से शांत करता है और ब्लड प्रेशर को नेचुरल रूप से कंट्रोल करता है.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

हाई बीपी में बिना सोचे-समझें जरूर खा लें ये चीज, तुरंत मिलेगी राहत, नहीं तो…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-bp-high-me-kya-khaye-banana-beetroot-garlic-curd-coconut-water-beneficial-in-high-blood-pressure-ws-kl-9830141.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img