Breast Cancer Symptoms: आज के दौर में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कई बार महिलाएं इस गंभीर बीमारी के शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देती हैं, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. इस विषय पर Bharat.one की टीम ने अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल सिंह से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों को समय रहते पहचान कर महिलाएं अपने स्वास्थ्य का बेहतर ध्यान रख सकती हैं.
ब्रेस्ट कैंसर लक्षण
निप्पल से बार-बार डिस्चार्ज होना
निप्पल का अंदर की ओर धंसना
स्तन में गांठ बनना या सूजन आना
महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के बढ़ते कारण
डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि महिला के रूप में जन्म लेना ही सबसे बड़ा रिस्क फैक्टर है. जिन महिलाओं को बच्चे नहीं होते, जो स्तनपान कम कराती हैं, या फिर जो धूम्रपान और अल्कोहल का सेवन करती हैं, उनमें ब्रेस्ट कैंसर की संभावना अधिक होती है. इसके अलावा जिन महिलाओं में जल्दी पीरियड्स शुरू होते हैं या फिर पीरियड्स देर से बंद होते हैं, उनमें भी इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है.
इसे भी पढ़ें: डायबिटीज लिए रामबाण है यह औषधि, पेट की बीमारियों को भी कर देती है दूर! घर बैठे मिलेंगे फायदे ही फायदे
घर पर ब्रेस्ट कैंसर का परीक्षण कैसे करें
डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि महिलाएं घर पर ही ब्रेस्ट कैंसर का स्वयं परीक्षण कर सकती हैं, जिसे “ब्रेस्ट सेल्फ एग्जामिन” कहा जाता है. इसके लिए महिलाओं को शीशे के सामने खड़ा होकर अपने ब्रेस्ट का निरीक्षण करना होता है. वे अपने ब्रेस्ट को हाथ से महसूस करके यह देख सकती हैं कि कहीं कोई गांठ, सूजन या कोई असामान्य बदलाव तो नहीं हो रहा है. इस तरह के परीक्षण से महिलाएं प्रारंभिक लक्षणों की पहचान कर सकती हैं और समय पर चिकित्सीय सलाह ले सकती हैं.
महिलाओं के लिए सलाह
ब्रेस्ट कैंसर के बढ़ते खतरे को देखते हुए डॉ. राहुल सिंह ने सलाह दी कि महिलाएं नियमित रूप से अपना परीक्षण करें और किसी भी असामान्य लक्षण को नजरअंदाज न करें. शुरुआती पहचान से इस गंभीर बीमारी का उपचार संभव है.
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 13:30 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-breast-cancer-symptoms-steps-of-self-breast-examination-at-home-local18-8726203.html