Friday, November 21, 2025
29 C
Surat

Can Salman Khan Become a Father at 60 Doctor Explains Medical Facts | क्या सलमान खान 60 की उम्र में पिता बन पाएंगे


Last Updated:

Salman Khan on Fatherhood: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में पिता बनने की इच्छा जताई है, लेकिन उनकी उम्र करीब 60 साल है. डॉक्टर्स की मानें तो 60 की उम्र में पिता बनना आसान नहीं है, लेकिन चिकित्सकीय मदद से यह संभव है.

सलमान खान क्या पिता बन पाएंगे, 60 के आसपास पापा बनने की कितनी संभावना?सलमान खान ने हाल ही में एक शो में पिता बनने की इच्छा जताई है.

Can Salman Khan Become Father At 60: सलमान खान की शादी की चर्चाएं तो अक्सर होती रहती हैं, लेकिन अब बॉलीवुड के इस सुपरस्टार के पिता बनने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. सलमान की उम्र 59 साल हो चुकी है और दिसंबर में वे 60 साल के हो जाएंगे. अब तक सलमान खान ने शादी नहीं की है, लेकिन हाल ही में उन्होंने पिता बनने की इच्छा जाहिर की है. सलमान ने ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ शो में पिता बनने की इच्छा जताई है. एक्ट्रेस काजोल ने टॉक शो में जब सलमान ने पूछा कि वे पिता कब बन रहे हैं, तब सलमान ने कहा ‘जल्द’. उनके इस बयान को सुनकर फैंस के चेहरे खिल उठे हैं, लेकिन यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या सलमान इस उम्र में पिता बन सकते हैं? इस सवाल का जवाब डॉक्टर से ही जान लेते हैं.

नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल की सीनियर ऑब्सटेट्रिशियन एंड गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. सुरप्रीत कौर संधू ने Bharat.one को बताया कि उम्र के साथ पुरुषों के स्पर्म काउंट और क्वालिटी में गिरावट आने लगती है. पुरुषों की प्रजनन क्षमता 40-50 की उम्र के बाद धीरे-धीरे कम होने लगती है, लेकिन 60 या उससे ज्यादा उम्र में भी पिता बनना संभव है. हालांकि अगर ज्यादा उम्र में पुरुष पिता बनते हैं, तो इससे पैदा होने वाले बच्चे में आनुवंशिक जोखिम और जीन संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. उम्र बढ़ने के साथ पिता बनने के लिए स्वास्थ्य और लाइफस्टाइल का ध्यान रखना भी जरूरी होता है.

डॉक्टर ने बताया कि पुरुषों की प्रजनन क्षमता महिलाओं की तुलना में ज्यादा उम्र तक होती है, क्योंकि पुरुषों में स्पर्म प्रोडक्शन जीवनभर चलता रहता है. हालांकि उम्र बढ़ने के साथ स्पर्म की क्वालिटी और क्वांटिटी कम हो जाती है, जिससे प्रेग्नेंसी की संभावना कम हो जाती है. 60 की उम्र के बाद पुरुषों में स्पर्म की संख्या और गुणवत्ता पर असर पड़ता है, लेकिन यह पूरी तरह खत्म नहीं होती है. इसलिए इस उम्र में भी पिता बनने की संभावना होती है. उम्र बढ़ने के साथ पुरुषों में हार्मोन स्तर में गिरावट आती है, जिससे सेक्सुअल हेल्थ पर भी असर पड़ता है. इसलिए 60 के आसपास पिता बनने के लिए डॉक्टर से मिलकर जांच करानी चाहिए.

डॉक्टर संधू के अनुसार अगर कोई पुरुष 60 की उम्र में पिता बनने का सोच रहा है, तो उसे पहले अपनी हेल्थ का पूरा चेकअप करवाना चाहिए. इसमें हार्मोन टेस्ट, स्पर्म टेस्ट और अन्य जरूरी जांच शामिल होती हैं. कई बार डॉक्टर इलाज और लाइफस्टाइल में सुधार के जरिए प्रजनन क्षमता को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (ART) का सहारा भी लिया जा सकता है. हेल्दी लाइफस्टाइल, रोज एक्सरसाइज और बैलेंस्ड डाइट से रिप्रोडक्टिव हेल्थ को बेहतर बनाए रखा जा सकता है. हालांकि उम्र के साथ आने वाली समस्याओं को नकारा नहीं जा सकता है.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सलमान खान क्या पिता बन पाएंगे, 60 के आसपास पापा बनने की कितनी संभावना?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-can-salman-khan-become-a-father-at-60-what-doctor-says-about-late-fatherhood-know-facts-9675091.html

Hot this week

Best remedies for weak Jupiter। छठे भाव में बृहस्पति के फल और उपाय

Jupiter In 6th House: जन्मपत्री में छठा भाव...

rikhiram story is real or filmy 16 year old boy from himachal pradesh gets memory again in an accident and returned home after 45...

Rikhiram Story: अभी तक आपने फिल्मों में देखा...

Topics

rikhiram story is real or filmy 16 year old boy from himachal pradesh gets memory again in an accident and returned home after 45...

Rikhiram Story: अभी तक आपने फिल्मों में देखा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img