Last Updated:
Symptoms of cancer: हरियाणा में कैंसर के मामलों की संख्या बढ़ रही है, खासकर महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर अधिक पाया जा रहा है. ऐसे में आज हम अटल कैंसर केयर सेंटर के विशेषज्ञ से कैंसर को पहचानने के तरीके के बारे में…और पढ़ें

कैंसर
हाइलाइट्स
- हरियाणा में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं.
- महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर अधिक पाया जा रहा है.
- गांठ, जख्म, लंबे समय तक बुखार कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
कैंसर के लक्षण. बीते कई सालों में, जहां एक तरफ कई घातक बीमारियों का इलाज संभव हो पाया है, तो वहीं कई नई बीमारियां भी देखने को मिली हैं. बता दें कि पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी कैंसर रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और हरियाणा में रोजाना औसतन 84 से ज्यादा नए कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है, और कैंसर को लेकर जगह जगह पर जगरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं. वहीं अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में बना अटल कैंसर केयर सेंटर भी मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है, जहां पर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों से कैंसर रोगी अपना इलाज करवा रहे हैं.
कैंसर जैसी बीमारी को लेकर लोग ज्यादातर डर जाते हैं कि वह अब बच नहीं पाएंगे. ऐसे में कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर यशपाल वर्मा से हमने बातचीत की, तो उन्होंने Bharat.one को बताया कि आजकल कैंसर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, क्योंकि जिसमें मुख्यतौर पर हमारा लाइफ स्टाइल भी है. उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में कैंसर को पता लगाने के लिए सबसे पहले, तो हमें यह देखना होता है कि हमारे शरीर में कहीं पर गांठ ना हो. क्योंकि गांठ, जख्म ओर लंबे समय तक बुखार होना या फिर खांसी होना, यह सभी चीज अगर लंबे समय तक दवाई चलने के बाद ठीक नहीं होती है, तो वह भी कैंसर का कारण बन सकती है.
कैंसर का इलाज है संभव
वहीं उन्होंने बताया कि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर सबसे ज्यादा पाया जाता है और इसको पता लगाना आसान है. साथ में इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि हमारे शरीर में कोई भी ऐसी गांठ हो जिसमें किसी प्रकार का कोई पानी या फिर किसी प्रकार का कोई पदार्थ निकलता है, तो उसकी जांच हमें करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि लोग अक्सर कैंसर का नाम सुनकर डर जाते हैं, लेकिन इसका इलाज संभव है ओर नागरिक अस्पताल के अटल कैंसर केयर सेंटर में अलग-अलग थेरेपी के जरिए कैंसर रोगियों का इलाज किया जा रहा है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-cancer-symptoms-in-men-and-women-know-early-symptoms-of-cancer-from-an-expert-local18-9133529.html