Last Updated:
Castor Oil To Clean Stomach: अरंडी का तेल एक नेचुरल लैक्सेजिव है, जो पेट साफ करने में बेहद असरदार है. रात में एक गिलास गर्म दूध में 1-2 चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर पीने से सुबह बिना किसी दवाई के पेट अच्छे से साफ …और पढ़ें

एक्सपर्ट्स की मानें तो गर्भवती महिलाएं, बच्चों, बुजुर्गों और जिन लोगों को पेट में अल्सर या पाचन से जुड़ी गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें बिना डॉक्टर की सलाह के अरंडी का तेल नहीं लेना चाहिए. यह बहुत प्रभावी तेल है, लेकिन हर किसी के शरीर की प्रतिक्रिया अलग होती है. अरंडी का तेल कब्ज जैसी समस्या से राहत पाने का एक सरल और सस्ता घरेलू उपाय है. दूध के साथ इसका सेवन असरदार और जल्दी राहत देने वाला होता है. इसे सही मात्रा में और सही समय पर लेना जरूरी है. अगर नियमों का पालन किया जाए, तो यह पेट साफ करने के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक विकल्प साबित हो सकता है.

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-drink-castor-oil-with-milk-at-night-for-instant-constipation-relief-pet-saaf-karne-ke-gharelu-upay-ws-el-9552121.html