Last Updated:
How Chemotherapy Affects Hair: कीमोथेरेपी के दौरान बालों का झड़ना एक कॉमन समस्या है. यह इसलिए होता है, क्योंकि कीमोथेरेपी की दवाएं शरीर की तेजी से बढ़ने वाली कोशिकाओं के साथ-साथ बालों की जड़ों को भी प्रभावित करती हैं.
Chemotherapy and Hair Loss: जब शरीर के किसी हिस्से में कोशिकाएं अनकंट्रोल होकर बढ़ने लगती हैं, तब ये कैंसर बना देती हैं. इन कोशिकाओं को खत्म करने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट किए जाते हैं, जिनमें कीमोथेरेपी भी एक है. यह ट्रीटमेंट कैंसर से राहत दिलाने में काफी असरदार माना जाता है, लेकिन अधिकतर लोग इस ट्रीटमेंट से गुजरने के बाद गंजे हो जाते हैं. इससे लोगों के बाल उड़ जाते हैं और फिर रिकवरी में महीनों का वक्त लगता है. अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि कीमोथेरेपी में आखिर क्या होता है, जिससे बाल झड़ जाते हैं? चलिए इससे जुड़े कई तथ्य जान लेते हैं.
कीमोथेरेपी शुरू होने के बाद बाल धीरे-धीरे गिरते हैं और कई बार एक साथ भी झड़ जाते हैं. बाल झड़ना आमतौर पर ट्रीटमेंट के दौरान और उसके कुछ सप्ताह बाद तक जारी रहता है. हर मरीज के बाल झड़ने की मात्रा और अवधि अलग होती है, इसलिए डॉक्टर से अपनी दवाओं के बारे में बात करना जरूरी है. कीमोथेरेपी खत्म होने के बाद करीब 3 से 6 महीनों में बाल फिर से उगने लगते हैं. शुरू में नए बाल पहले से थोड़े अलग हो सकते हैं, लेकिन यह बदलाव टेंपररी होता है और समय के साथ सामान्य हो जाता है. नए बाल उगने की प्रक्रिया धीमी होती है.
कीमोथेरेपी के दौरान बाल झड़ने को पूरी तरह से रोकने का फिलहाल कोई तरीका नहीं है. हालांकि स्कैल्प कूलिंग कैप जैसी तकनीकें कुछ मरीजों में बालों को बचाने में मदद करती हैं. यह टोपी सिर को ठंडा रखती है, जिससे दवाएं बालों की जड़ों तक कम पहुंचती हैं. हालांकि इससे ठंड लगना और सिर दर्द जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं. इसके अलावा कुछ दवाएं भी बालों को उगाने में मदद कर सकती हैं. कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट के दौरान बालों की देखभाल बहुत जरूरी है.

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-does-chemotherapy-cause-hair-loss-know-science-behind-it-and-tips-to-manage-hair-loss-in-hindi-ws-e-9700353.html







