Last Updated:
Chirchita Benifits.अगर आप भी अपने पीले दांतों से परेशान हो गए हैं और आपके दांतों में कीड़े और पायरिया जैसे रोग लग गए हैं तो आप टूथपेस्ट की जगह एक ऐसी दातून का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके करने से आपके पीले दांत भी सफेद हो जाएंगे.
Chirchita Benifits: आपने नीम और बबूल जैसी दातून के बारे में तो सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दातून के बारे में बताने जा रहे हैं जो पीले दांतों को भी चमका देती है. साथ ही पायरिया और दांत दर्द में भी आराम मिलता है. छतरपुर जिले में एक ऐसी दातून पाई जाती है, जिसे क्षेत्रीय भाषा में अझ्झाझार, लिटजरा और चिरचिटा के नाम से भी जाना जाता है. ठंड सीजन में छतरपुर में बबूल और नीम की दातून की जगह अझ्झाझार की दातून लोग करने लगते हैं. हालांकि, इसे 12 महीने इस्तेमाल किया जा सकता है.
आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि इस पौधे की दातून करने से गंदे दांत भी साफ हो जाते हैं. साथ ही दांत दर्द, पायरिया, मुंह के छाले और घाव भी ठीक हो जाते हैं. आयुर्वेद डॉ. आरसी द्विवेदी बताते हैं कि छतरपुर के स्थानीय लोग इसे चिरचिटा, लटजीरा, चिरचिरा, अझ्झरझार या चिचड़ा भी बोलते हैं. इसे अपामार्ग भी कहते हैं. यह एक बहुत ही साधारण पौधा है. आपके घर के आसपास, जंगल-झाड़ या अन्य स्थानों पर अपामार्ग का पौधा देखने को मिल जाता है. लेकिन, ज्यादातर लोग इसे पहचान नहीं पाते हैं, जिसके चलते लोग इसे बेकार ही समझते हैं.
दो प्रजातियां पाई जाती हैं
डॉ. आरसी द्विवेदी बताते हैं कि अपामार्ग की मुख्य दो प्रजातियां होती हैं, सफेद अपामार्ग, लाल अपामार्ग, जिनका प्रयोग चिकित्सा में किया जाता है. दातून करने पर पीले दांत होते सफेद लटजीरा एक जड़ी-बूटी है और इसके कई औषधीय गुण हैं. कई रोगों के इलाज में अपामार्ग (चिरचिटा) के इस्तेमाल से फायदे मिलते हैं. दांतों के रोग, घाव, पाचनतंत्र विकार सहित अनेक बीमारियों में अपामार्ग के औषधीय गुण से लाभ मिलता है. इसका पौधा दिखने में छोटा रहता है. इस पेड़ की जड़ से लगातार 10 दिनों तक दातून करने से पायरिया, मसूड़ दर्द में राहत मिलती है. साथ ही पीले दांत भी चमक जाते हैं.
पत्ती से दांत दर्द होता ठीक
आरसी द्विवेदी के मुताबिक, अपामार्ग के 2-3 पत्तों के रस में रूई को डुबोकर फोया बना लें. इसे दांतों में लगाने से दांत का दर्द ठीक होता है. अपामार्ग की ताजी जड़ से रोजाना दातून करने से दांत के दर्द तो ठीक होते ही हैं, साथ ही दांतों का हिलना, मसूड़ों की कमजोरी, और मुंह से बदबू आने की परेशानी भी ठीक होती है. इससे दांत अच्छी तरह साफ हो जाते हैं.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-chirchita-twigs-toothbrush-in-winter-yellow-teeth-shine-pyorrhea-toothache-disappear-local18-9833973.html







