Wednesday, October 1, 2025
26 C
Surat

Cracked heel remedies: मोमबत्ती के मोम से करें फटी हुई ऐड़ियों का इलाज, यकीन मानिए सिर्फ कुछ ही दिन में दिखेगा असर – Uttarakhand News


Last Updated:

Bageshwar News: बरसात और ठंड के मौसम में अक्सर लोगों की ऐड़ियां फट जाती हैं. जिससे चलने-फिरने में तकलीफ तो होती ही है. साथ ही पैरों की खूबसूरती भी कम हो जाती है.

Home remedies: easy solution for cracked heels

बागेश्वर में ठंड और बरसात के मौसम में पैरों की ऐड़ियां अक्सर फट जाती हैं. जिससे चलने-फिरने में असुविधा होती है. स्थानीय जानकार महिला गीता रावल ने बताया कि घर में बची हुई मोमबत्ती के टुकड़े फटी ऐड़ियों की मरम्मत में मददगार साबित हो सकते हैं. इसके लिए मोमबत्ती को धीमी आंच पर पिघलाकर नारियल या सरसों के तेल में मिलाएं. मिश्रण गुनगुना होने पर इसे ऐड़ियों पर लगाकर मोज़े पहनें. रातभर लगाने के बाद सुबह धोने से नमी बनी रहती है और दरारें धीरे-धीरे भरने लगती हैं. यह तरीका सस्ता और सुरक्षित भी है.

Repairing heels with candle and oil

फटी ऐड़ियों से निजात पाने के लिए घर में बचे हुए सामान का इस्तेमाल एक आसान तरीका है. मोमबत्ती के टुकड़ों को पिघलाकर उसमें नारियल या सरसों का तेल मिलाकर मिश्रण तैयार करें. इस मिश्रण को ऐड़ियों पर लगाकर मोज़े पहनें और पूरी रात रख दें. सुबह धोने के बाद ऐड़ियों में नमी बनी रहती है. नियमित रूप से केवल एक हफ्ते तक इस नुस्खे को अपनाने से असर दिखाई देने लगता है. इससे पैरों की सौंदर्य और स्वास्थ्य दोनों में सुधार होता है.

Home remedies vs expensive creams

बरसात और ठंड में फटी ऐड़ियों के लिए बाजार के महंगे क्रीम की बजाय घरेलू नुस्खा अपनाना लाभकारी है. घर में बचे मोमबत्ती के टुकड़ों और तेल से तैयार मिश्रण ऐड़ियों को नरम बनाए रखता है. यह तरीका पूरी तरह सुरक्षित है, और इसमें किसी तरह का रासायनिक पदार्थ नहीं होता. नियमित रूप से रातभर इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से दरारें भरने लगती हैं. इससे पैरों की सुंदरता और त्वचा की नमी दोनों बनाए रहती हैं.

Safe and inexpensive home remedies

फटी ऐड़ियों के लिए घरेलू नुस्खा सस्ता और सुरक्षित विकल्प है. इसमें सिर्फ मोमबत्ती और तेल का इस्तेमाल होता है. इसे तैयार करने के लिए मोमबत्ती के टुकड़ों को पिघलाकर नारियल या सरसों के तेल में मिलाएं. गुनगुना मिश्रण ऐड़ियों पर लगाकर मोजे पहनें और रातभर रखें. नियमित उपयोग से केवल सात दिनों में ही असर दिखना शुरू हो जाता है. यह तरीका बच्चों और बड़ों, दोनों के लिए सुरक्षित है.

Moisturizes and repairs heels

ठंड और बारिश के मौसम में पैरों की ऐड़ियां सूखी और फटी हो जाती हैं. मोमबत्ती और तेल से तैयार मिश्रण ऐड़ियों में नमी बनाए रखता है. इसे रातभर लगाने से दरारें धीरे-धीरे भरने लगती हैं. नियमित रूप से सिर्फ एक हफ्ते तक इस नुस्खे को अपनाने से फर्क साफ दिखाई देता है. यह नुस्खा पारंपरिक और प्राकृतिक होने के कारण किसी भी प्रकार की एलर्जी या जलन का खतरा नहीं रखता.

Effect in just 7 days

घर में बची मोमबत्ती और तेल से तैयार घरेलू मिश्रण को नियमित रात में लगाना फटी ऐड़ियों का असरदार इलाज है. मात्र सात दिनों में ऐड़ियों की दरारें कम होना शुरू हो जाती हैं. सुबह धोने के बाद पैरों की नमी बनी रहती है, और चलने-फिरने में आसानी होती है. यह तरीका महंगे क्रीम और दवाइयों के मुकाबले सुरक्षित और सस्ता विकल्प है. घर पर उपलब्ध सामान से इसका लाभ उठाया जा सकता है.

Helpful in repairing cracked heels

बागेश्वर में ठंड और बारिश के मौसम में फटी ऐड़ियों की समस्या आम है. मोमबत्ती के टुकड़ों और तेल से तैयार मिश्रण ऐड़ियों की मरम्मत में मदद करता है. इसे रातभर लगाकर मोज़े पहनें और सुबह धो लें. केवल सात दिनों में फर्क नजर आने लगता है. यह घरेलू उपाय प्राकृतिक और सुरक्षित है. बाजार के महंगे क्रीम की तुलना में यह तरीका न सिर्फ असरदार बल्कि खर्चीला भी नहीं है.

Easy remedies at home

फटी ऐड़ियों के लिए घर पर आसान उपाय उपलब्ध है. मोमबत्ती के टुकड़ों को पिघलाकर उसमें नारियल या सरसों का तेल मिलाएं. मिश्रण को ऐड़ियों पर लगाकर रातभर मोज़े पहनें. सुबह धोने से पैरों में नमी बनी रहती है. नियमित रूप से एक हफ्ते तक उपयोग करने पर ऐड़ियों की दरारें धीरे-धीरे भरने लगती हैं. यह तरीका पूरी तरह प्राकृतिक, सुरक्षित और किफायती है. जिसे हर किसी के घर में आसानी से अपनाया जा सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मोमबत्ती के मोम से करें फटी ऐड़ियों का इलाज, सिर्फ 7 दिन में दिखेगा असर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-home-remedy-for-cracked-heels-treat-with-candle-wax-and-see-results-mombatti-se-fati-adiya-kaise-theek-karen-local18-9581853.html

Hot this week

Narasimha God photo at Home entrance। घर की दहलीज पर भगवान नरसिंह की तस्वीर

Narasimha God Photo: घर की दहलीज यानी मुख्य...

Topics

Deoghar traditional Dehri recipe during Navratri

Last Updated:October 01, 2025, 19:23 ISTDeoghar Dehri Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img