Last Updated:
Bageshwar News: बरसात और ठंड के मौसम में अक्सर लोगों की ऐड़ियां फट जाती हैं. जिससे चलने-फिरने में तकलीफ तो होती ही है. साथ ही पैरों की खूबसूरती भी कम हो जाती है.

बागेश्वर में ठंड और बरसात के मौसम में पैरों की ऐड़ियां अक्सर फट जाती हैं. जिससे चलने-फिरने में असुविधा होती है. स्थानीय जानकार महिला गीता रावल ने बताया कि घर में बची हुई मोमबत्ती के टुकड़े फटी ऐड़ियों की मरम्मत में मददगार साबित हो सकते हैं. इसके लिए मोमबत्ती को धीमी आंच पर पिघलाकर नारियल या सरसों के तेल में मिलाएं. मिश्रण गुनगुना होने पर इसे ऐड़ियों पर लगाकर मोज़े पहनें. रातभर लगाने के बाद सुबह धोने से नमी बनी रहती है और दरारें धीरे-धीरे भरने लगती हैं. यह तरीका सस्ता और सुरक्षित भी है.

फटी ऐड़ियों से निजात पाने के लिए घर में बचे हुए सामान का इस्तेमाल एक आसान तरीका है. मोमबत्ती के टुकड़ों को पिघलाकर उसमें नारियल या सरसों का तेल मिलाकर मिश्रण तैयार करें. इस मिश्रण को ऐड़ियों पर लगाकर मोज़े पहनें और पूरी रात रख दें. सुबह धोने के बाद ऐड़ियों में नमी बनी रहती है. नियमित रूप से केवल एक हफ्ते तक इस नुस्खे को अपनाने से असर दिखाई देने लगता है. इससे पैरों की सौंदर्य और स्वास्थ्य दोनों में सुधार होता है.

बरसात और ठंड में फटी ऐड़ियों के लिए बाजार के महंगे क्रीम की बजाय घरेलू नुस्खा अपनाना लाभकारी है. घर में बचे मोमबत्ती के टुकड़ों और तेल से तैयार मिश्रण ऐड़ियों को नरम बनाए रखता है. यह तरीका पूरी तरह सुरक्षित है, और इसमें किसी तरह का रासायनिक पदार्थ नहीं होता. नियमित रूप से रातभर इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से दरारें भरने लगती हैं. इससे पैरों की सुंदरता और त्वचा की नमी दोनों बनाए रहती हैं.

फटी ऐड़ियों के लिए घरेलू नुस्खा सस्ता और सुरक्षित विकल्प है. इसमें सिर्फ मोमबत्ती और तेल का इस्तेमाल होता है. इसे तैयार करने के लिए मोमबत्ती के टुकड़ों को पिघलाकर नारियल या सरसों के तेल में मिलाएं. गुनगुना मिश्रण ऐड़ियों पर लगाकर मोजे पहनें और रातभर रखें. नियमित उपयोग से केवल सात दिनों में ही असर दिखना शुरू हो जाता है. यह तरीका बच्चों और बड़ों, दोनों के लिए सुरक्षित है.

ठंड और बारिश के मौसम में पैरों की ऐड़ियां सूखी और फटी हो जाती हैं. मोमबत्ती और तेल से तैयार मिश्रण ऐड़ियों में नमी बनाए रखता है. इसे रातभर लगाने से दरारें धीरे-धीरे भरने लगती हैं. नियमित रूप से सिर्फ एक हफ्ते तक इस नुस्खे को अपनाने से फर्क साफ दिखाई देता है. यह नुस्खा पारंपरिक और प्राकृतिक होने के कारण किसी भी प्रकार की एलर्जी या जलन का खतरा नहीं रखता.

घर में बची मोमबत्ती और तेल से तैयार घरेलू मिश्रण को नियमित रात में लगाना फटी ऐड़ियों का असरदार इलाज है. मात्र सात दिनों में ऐड़ियों की दरारें कम होना शुरू हो जाती हैं. सुबह धोने के बाद पैरों की नमी बनी रहती है, और चलने-फिरने में आसानी होती है. यह तरीका महंगे क्रीम और दवाइयों के मुकाबले सुरक्षित और सस्ता विकल्प है. घर पर उपलब्ध सामान से इसका लाभ उठाया जा सकता है.

बागेश्वर में ठंड और बारिश के मौसम में फटी ऐड़ियों की समस्या आम है. मोमबत्ती के टुकड़ों और तेल से तैयार मिश्रण ऐड़ियों की मरम्मत में मदद करता है. इसे रातभर लगाकर मोज़े पहनें और सुबह धो लें. केवल सात दिनों में फर्क नजर आने लगता है. यह घरेलू उपाय प्राकृतिक और सुरक्षित है. बाजार के महंगे क्रीम की तुलना में यह तरीका न सिर्फ असरदार बल्कि खर्चीला भी नहीं है.

फटी ऐड़ियों के लिए घर पर आसान उपाय उपलब्ध है. मोमबत्ती के टुकड़ों को पिघलाकर उसमें नारियल या सरसों का तेल मिलाएं. मिश्रण को ऐड़ियों पर लगाकर रातभर मोज़े पहनें. सुबह धोने से पैरों में नमी बनी रहती है. नियमित रूप से एक हफ्ते तक उपयोग करने पर ऐड़ियों की दरारें धीरे-धीरे भरने लगती हैं. यह तरीका पूरी तरह प्राकृतिक, सुरक्षित और किफायती है. जिसे हर किसी के घर में आसानी से अपनाया जा सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-home-remedy-for-cracked-heels-treat-with-candle-wax-and-see-results-mombatti-se-fati-adiya-kaise-theek-karen-local18-9581853.html