Saturday, September 27, 2025
33 C
Surat

Curd In Salt Vs Sweet। दही में नमक या चीनी डालना सेहत के लिए क्या बेहतर है जानें फायदे.


Last Updated:

दही में नमक पाचन और हाइड्रेशन के लिए फायदेमंद है, जबकि चीनी वाला दही तुरंत एनर्जी देता है. हाई बीपी और डायबिटीज मरीजों को सावधानी जरूरी है. सही संतुलन लाभकारी है.

दही में नमक डालें या चीनी... खानें में हेल्दी क्या, अगर आपको है ये बीमारी तो..मीठी दही या नमक वाली.
भारत में दही का इस्तेमाल सिर्फ स्वाद के लिए ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी किया जाता है. यह हमारी रोज़मर्रा की डाइट का अहम हिस्सा है. दही पाचन को मजबूत करता है, शरीर को ठंडक देता है और इसमें मौजूद प्रोबायोटिक्स आंतों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. लेकिन अक्सर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि दही के साथ नमक डालना चाहिए या फिर चीनी. दोनों ही तरीकों से दही का स्वाद अलग हो जाता है, मगर स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ता है.

दही और नमक का मेल ज्यादातर रायता, छाछ या नमकीन लस्सी के रूप में खाया जाता है. नमक डालने से दही का स्वाद और भी बढ़ जाता है और यह गर्मियों में प्यास बुझाने और शरीर को ठंडक देने का काम करता है. नमक वाले दही से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी पूरी होती है. यह पेट को ठंडा रखता है और पाचन को आसान बनाता है. जिन लोगों को मीठा खाने से परहेज करना पड़ता है, उनके लिए नमकीन दही बेहतर विकल्प है. नमक वाला दही गैस, अपच और कब्ज की समस्या से भी राहत देता है. लेकिन ध्यान रखें कि हाई ब्लड प्रेशर या किडनी की समस्या से जूझ रहे लोगों को नमक का सेवन नियंत्रित मात्रा में ही करना चाहिए.

मीठा दही भारतीय घरों में काफी पॉपुलर है. बहुत से लोग इसे सुबह नाश्ते में खाना पसंद करते हैं. कई जगहों पर शुभ कामों से पहले मीठा दही खाना परंपरा का हिस्सा भी है. दही और चीनी का मिश्रण तुरंत एनर्जी बूस्टर का काम करता है. थकान, कमजोरी या कामकाज के बीच एनर्जी की जरूरत हो तो यह फायदेमंद है. बच्चों को मीठा दही अधिक पसंद आता है और यह उन्हें पोषण भी देता है. कई रिसर्च के अनुसार दही और चीनी का कॉम्बिनेशन दिमाग को शांत करता है और मूड बेहतर बनाता है. हालांकि, डायबिटीज के मरीजों को मीठा दही खाने से बचना चाहिए, क्योंकि इसमें शुगर का स्तर बढ़ जाता है.

किसे मीठी दही या नमक वाली खानी चाहिए?
हाई बीपी वाले लोग– नमक से बचें और सादा या मीठा दही चुनें.
डायबिटीज मरीज– चीनी से बचें और नमकीन दही या सादा दही लें.
सामान्य स्वस्थ लोग- चाहें तो कभी नमक वाला और कभी मीठा दही खा सकते हैं.
गर्मियों में– नमक वाला दही शरीर को ठंडा और हाइड्रेटेड रखता है.
फौरन एनर्जी के लिए– चीनी वाला दही सबसे अच्छा विकल्प है.

दही वैसे तो अपने आप में ही हेल्दी है, लेकिन इसमें नमक या चीनी डालना आपकी सेहत की जरूरत और स्वाद पर निर्भर करता है. अगर आपको पाचन और हाइड्रेशन चाहिए तो नमक वाला दही खाएं, वहीं अगर आपको तुरंत एनर्जी और मीठा स्वाद चाहिए तो चीनी वाला दही बेहतर रहेगा. सही संतुलन बनाकर खाने से दोनों ही तरीके से शरीर को फायदा मिलता है.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दही में नमक डालें या चीनी… खानें में हेल्दी क्या, अगर आपको है ये बीमारी तो..


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-salt-or-sugar-in-dahi-which-option-is-better-for-health-ws-kl-9559738.html

Hot this week

Topics

Immunity boosting foods। इम्यूनिटी बढ़ाने वाले सुपरफूड

Boost Immunity Naturally: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img