Last Updated:
Liver Transplants in India: भारत लिविंग डोनर लिवर ट्रांसप्लांटेशन में दुनिया का अग्रणी देश बन चुका है. इसमें दिल्ली-एनसीआर के डॉक्टर्स का बड़ा योगदान है. साल 2024 में भारत में लगभग 5000 लिवर ट्रांसप्लांट किए गए, जिनमें से ज्यादातर लिविंग डोनर्स के थे. साल 2022 और 2024 दोनों वर्षों में दिल्ली ने राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा ट्रांसप्लांट किए और वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान मजबूत की. एडवांस टेक्निक और सेफ मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर ने दिल्ली को ग्लोबल हब बना दिया है.
Delhi-NCR Liver Transplant Cases: लाइव डोनर लिवर ट्रांसप्लांटेशन के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे नजर आ रहा है. इसमें राजधानी दिल्ली का बड़ा योगदान है. यह बात लिवर ट्रांसप्लांटेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (LTSICON 2025) की एनुअल कॉन्फ्रेंस में सामने आई है. इसमें 20 से ज्यादा देशों के एक्सपर्ट्स ट्रांसप्लांट साइंस में भारत की ग्रोथ को रिव्यू करने के लिए इकट्ठा हुए थे. आंकड़ों पर नजर डालें, तो भारत में साल 2024 में करीब 5000 लिवर ट्रांसप्लांट किए गए, जिसमें 3946 लाइव डोनर लिवर ट्रांसप्लांट शामिल थे. ये सभी ट्रांसप्लांट देशभर के 200 से ज्यादा एक्टिव सेंटर्स द्वारा सपोर्ट किए गए.
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो लिविंग डोनर लिवर ट्रांसप्लांट वह सर्जरी है, जिसमें एक स्वस्थ व्यक्ति अपने लिवर का एक हिस्सा निकालकर किसी ऐसे मरीज को डोनेट करता है, जिसका लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा होता है. डोनेट किए गए लिवर का हिस्सा मरीज में ट्रांसप्लांट किया जाता है. इस सर्जरी की खासियत यह है कि डोनर और रिसीवर दोनों के लिवर के हिस्से कुछ ही हफ्तों में अपने आप सामान्य आकार में वापस आ जाते हैं. ग्लोबल ऑब्जर्वेटरी ऑन ऑर्गन डोनेशन एंड ट्रांसप्लांटेशन (GODT) और नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (NOTTO) के डाटा से पता चला चलता है कि भारत अब दुनियाभर में सबसे ज्यादा लिविंग डोनर लिवर ट्रांसप्लांट (LDLT) करता है. इसमें सबसे ज्यादा ट्रांसप्लांट दिल्ली-एनसीआर में किए जाते हैं.
नेशनल मेडिकल जर्नल ऑफ इंडिया 2025 में प्रकाशित स्टडी के अनुसार साल 2022 में भारत के सभी लिवर ट्रांसप्लांट में से 39.5% ट्रांसप्लांट दिल्ली-एनसीआर में किए गए थे. इसी क्षेत्र ने 1548 ट्रांसप्लांट किए, जिनमें 1514 लाइव डोनर ट्रांसप्लांट थे. यह संख्या भारत में सबसे ज्यादा है. साल 2024 में भी यह प्रोग्रेस जारी रही और दिल्ली-एनसीआर ने 4357 लिविंग डोनर लिवर ट्रांसप्लांट पूरे किए. यह संख्या न केवल भारत में, बल्कि दुनिया में भी असाधारण है. वैश्विक स्तर पर देखें तो 2022 में कुल लिवर ट्रांसप्लांट में भारत अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर था. हालांकि बात जब लाइव डोनर लिवर ट्रांसप्लांट की आती है, तो भारत दुनिया में नंबर 1 है. भारत के 3183 LDLT तुर्की, दक्षिण कोरिया, चीन और अमेरिका से कहीं अधिक हैं.
इसके इतर देखें, तो भारत में कैडेवर लिवर ट्रांसप्लांट का प्रतिशत भी 2009 के 11% से बढ़कर 2022 में 18.8% हो गया, जो विकसित होते हेल्थ सिस्टम को दर्शाता है. विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली की सफलता का आधार एक सुव्यवस्थित और पारदर्शी मॉडल है. यहां डोनर्स और लिवर प्राप्त करने वाले मरीज दोनों का मेडिकल, मनोवैज्ञानिक और नैतिक स्तर पर मल्टी-लेवल इवैल्युएशन किया जाता है, जिससे लिवर ट्रांसप्लांट की सुरक्षा और क्वालिटी सुनिश्चित होती है. पश्चिमी देशों की तुलना में कम लागत और हाई सक्सेस रेट ने दिल्ली को एशिया, मिडिल ईस्ट और अफ्रीकी देशों के मरीजों के लिए हब बना दिया है.

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-delhi-ncr-became-the-global-hub-for-live-donor-liver-transplantation-sets-global-benchmark-in-2024-ws-n-9884077.html







