Remedies To Heal Crackers Burn: दिवाली के दिन पटाखे बजाते हुए आप कुछ बातों का खास ख्याल रखें. अक्सर लोग लापरवाही करते हैं, जिससे दिवाली के दिन लेने के देने पड़ जाते हैं. लापरवाही या अनजाने में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक कोई भी पटाखों के संपर्क में आकर जल सकता है, जिससे गंभीर घाव हो सकते हैं. ऐसे में कई लोग तुरंत राहत पाने के लिए जले हुए घाव पर बिना डॉक्टर की सलाह के टूथपेस्ट, लोशन लगाकर घरेलू उपचार करने लगते हैं, जो कि हानिकारक हो सकता है. आइए जानते हैं पटाखों के घाव को सही करने के लिए क्या करना चाहिए.
आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के स्किन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. यतेंद्र चाहार ने इस दिवाली पर पटाखों से जलने पर उचित उपचार के सुझाव दिए हैं.
1. घाव को ठंडे पानी से धोएं – जलने के तुरंत बाद प्रभावित हिस्से को ठंडे (बर्फ नहीं) पानी से 10-15 मिनट तक धोना चाहिए. इससे जलन कम होती है और घाव की गंभीरता को कम किया जा सकता है.
2. मुलायम कपड़े से पोंछें – घाव को सुखाने के लिए मुलायम और साफ कपड़े का इस्तेमाल करें. रगड़ें नहीं, बल्कि हल्के से पोंछें ताकि त्वचा पर और अधिक नुकसान न हो.
3. प्रभावित जगह पर मरहम या एलोवेरा जेल लगाएं – इसके बाद आप मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली एंटीसेप्टिक क्रीम, जैसे सिल्वर सल्फाडायजीन क्रीम, का प्रयोग कर सकते हैं.यह घाव को संक्रमण से बचाता है और उपचार में मदद करता है.
4. डॉक्टर की सलाह लें – यदि घाव गहरा हो या जले हुए हिस्से में तेज दर्द हो रहा हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. बिना विशेषज्ञ की सलाह के किसी भी घरेलू उपाय या दवाइयों का प्रयोग करने से बचें.
क्या न करें
जलने पर कभी भी टूथपेस्ट, बटर, या घरेलू लोशन का उपयोग न करें. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. घाव पर टाइट पट्टी न बांधें, क्योंकि इससे प्रभावित क्षेत्र पर दबाव पड़ता है और उपचार में रुकावट आ सकती है. इस दिवाली पटाखों का आनंद सावधानी से लें और खुद के साथ-साथ अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें.
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 09:57 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-home-remedies-to-heal-crackers-burn-on-diwali-2024-local18-8805845.html