Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

Diwali Safety Tips: दीये-पटाखों से जल गई उंगली? तुरंत करें ये घरेलू उपाय, जलन से मिलेगी राहत


Natural remedies for minor burns in Diwali: दिवाली के दौरान अक्‍सर जलने की घटनाएं आती रहती हैं. अगर बड़ी दुर्घटना घट जाए तो तुरंत अस्‍पताल जाना जरूरी है, लेकिन अगर दीये जलाने या पटाखे आदि की वजह से हाथ या शरीर का कोई अंग जल जाए तो घरेलू उपाय काम आ सकते हैं. हेल्‍थलाइन के मुताबिक, माइल्‍ड बर्न को ठीक होने में कम से कम एक से दो सप्‍ताह लग सकता है. इसके ट्रीटमेंट का उद्देश्‍य होता है कि जलन से आराम मिल जाए, संक्रमण से बचाव हो, स्किन तेजी से हील कर सके. ऐसे में अगर स्किन जल जाए तो आप यहां बताए गए घरेलू नुस्‍खों की मदद ले सकते हैं.

दिवाली में स्किन जल जाए तो अपनाएं ये घरेलू उपाय-

ठंडा पानी – जब आपको हल्का जलन महसूस हो तो सबसे पहले आपको जलन वाले क्षेत्र को लगभग 20 मिनट तक ठंडे पानी में रखें. इसके बाद, जलने वाले क्षेत्र को हल्के साबुन और पानी से धो लें.

कोल्‍ड कंप्रेस- जलन वाले क्षेत्र पर कोल्‍ड कंप्रेस करें या साफ गीले कपड़े से ढंककर रखें. इससे दर्द और सूजन में राहत मिलती है. आप 5 से 15 मिनट के गैप पर ऐसा करें. बहुत अधिक कोल्‍ड कंप्रेस का उपयोग करने से बचें, क्योंकि वे जलन को और बढ़ा सकते हैं.

एंटीबायोटिक मलहम- एंटीबायोटिक मलहम और क्रीम संक्रमण को रोकने में मदद करती हैं. जलन पर एंटीबैक्टीरियल मलहम लगाएं और इसे प्लास्टिक रैप या स्टेराइल, गैर-फ्लफी ड्रेसिंग या कपड़े से ढक दें.

एलोवेरा जेल- शोधों से पता चलता है कि एलोवेरा पहले से दूसरे डिग्री जलन को ठीक करने में प्रभावी है. एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण है और ये रक्त संचार को बढ़ावा देता है. यह बैक्टीरिया के विकास को भी रोकता है.

यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले यह टेस्ट जरूर कराएं डायबिटीज के मरीज, शुगर लेवल पर लगाम लगाने में मिलेगी मदद !

शहद- शहद न केवल टेस्‍टी होता है, यह हल्की जलन को ठीक करने में भी मदद कर सकता है. शहद में एंटी-इंफ्लेमेटरी और नेचुरल रूप से एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी होता है.

इन उपायों का पालन कर आप जलने से होने वाली जलन से राहत पा सकते हैं. अगर जलन बहुत ज्यादा हो या फफोले बनें, तो डॉक्टर से संपर्क करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-natural-remedies-for-minor-burns-in-diwali-follow-effective-home-treatments-immediate-first-aid-you-will-feel-relief-in-hindi-8804389.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img