Last Updated:
Potatoes and Diabetes: डायबिटीज के मरीजों को आलू का सेवन कम करना चाहिए. आलू का ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) हाई होता है, जिसकी वजह से शुगर लेवल तेजी से बढ़ा सकता है. पालक, ब्रोकली, बैंगन और लौकी शुगर के मरीजों के लि…और पढ़ें

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ एंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत ने Bharat.one को बताया कि आलू में कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा ज्यादा होती है, जो शरीर में जाकर ग्लूकोज में तब्दील हो जाता है. इससे ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ जाता है. आलू का ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) भी ज्यादा होता है और शुगर के मरीजों को हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स न खाने की सलाह दी जाती है. ग्लाइसेमिक इंडेक्स वह माप है, जिससे पता चलता है कि कोई फूड शरीर में जाकर कितनी जल्दी शुगर में बदल सकता है. अगर आलू तला हुआ या डीप फ्राइड हो, तो इसमें कार्ब्स की मात्रा और बढ़ जाती है.
एक्सपर्ट की मानें तो डायबिटीज के मरीजों के लिए कुछ सब्जियां पूरी तरह से सुरक्षित होती हैं और इनका सेवन करने से शुगर लेवल कंट्रोल करता है. पालक, ब्रोकली, खीरा, बैंगन जैसी सब्जियां खाने से डायबिटीज पर कोई नेगेटिव असर नहीं पड़ता है. पालक में फाइबर ज्यादा और कार्बोहाइड्रेट्स कम होते हैं, जो शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. ब्रोकली में एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है. खीरा में पानी की अधिकता होती है, जिससे यह शुगर लेवल को कंट्रोल करता है. बैंगन में फाइबर ज्यादा और ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे यह डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है.

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-diabetes-patients-avoid-potatoes-doctor-reveals-reason-kya-aalu-khane-se-sugar-badhti-hai-ws-l-9602618.html