Sunday, October 19, 2025
32 C
Surat

Do you also want to stay healthy this Diwali? Then take care of your health along with the taste on Diwali. – Haryana News


Last Updated:

Ambala latest News: दिवाली के मौके पर लोग अक्सर ज्यादा मिठाइयां और फूड खा लेते हैं, जिससे बाद में उन्हें दिक्कत होती है, लेकिन कुछ टिप्स हैं जिन्हें अपनाकर आप इस दिवाली आप हेल्दी रह सकते हैं.

Bharat.one

दीवाली हो या फिर कोई और त्योहार हमें सेहत को नजरअंदाज करना नहीं चाहिए. क्योंकि दीवाली में स्वादिष्ट पकवानों और मिठाइयों का भरपूर आनंद लेते हैं, तो पाचन संबंधी समस्याएं, वजन बढ़ना और सुस्ती जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. अगर आप भी उन्हीं में से हैं, जो त्यौहार के दौरान हैल्दी लाइफस्टाइल को पीछे छोड़ देते हैं, तो इस बार दीवाली पर कुछ आसान हेल्थ टिप्स अपनाकर आप स्वाद और सेहत दोनों का संतुलन बनाए रख सकते हैं.

Bharat.one

सीमित मात्रा में भोजन करें.
त्योहारों पर स्वादिष्ट पकवान और मिठाइयां आम बात हैं, लेकिन अधिक खाने से पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए, भोजन सीमित मात्रा में और संतुलित तरीके से करें.

Bharat.one

प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनें
दीवाली के समय वायु प्रदूषण बहुत बढ़ जाता है, तो कोशिश करें कि बाहर जाते समय मास्क जरूर पहनें ताकि हानिकारक धूल और धुएं से बचाव हो सके, जिससे आपकी सेहत को कोई नुक्सान न हो.

Bharat.one

दमा (अस्थमा) के मरीज विशेष ध्यान रखें
अस्थमा के रोगियों को पटाखों से निकलने वाले धुएं से दूर रहना चाहिए और इनहेलर हमेशा अपने पास रखना चाहिए. आवश्यकता हो तो डॉक्टर से परामर्श लें, जिससे उनको दीवाली के समय सांस लेने में दिक्कत न हो.

Bharat.one

स्वस्थ आहार लें
त्यौहार में भी स्वस्थ आहार को प्राथमिकता दें,ताजे फल, सूखे मेवे और घर पर बनी हल्की मिठाइयों का सेवन करें.तले-भुने और अत्यधिक मीठे खाद्य पदार्थों से परहेज करें.

Bharat.one

हाथ जरूर धोएं
कई बार जल्दबाजी में पटाखे जलाने के बाद हम लोग बिना हाथ धोए कुछ भी खा लेते हैं, जो पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाने के साथ शरीर को भी हानि पहुंचा सकते हैं.बचाव के लिए जरूरी है कि अपने हाथों को अच्छी तरह धोने के बाद ही कुछ खाएं.

local 18

रैगुलर एक्सरसाइज
त्यौहार के दौरान अपने एक्सरसाइज शैड्यूल में खलल न पड़ने दें,थोड़ा समय जरूर निकालें.इससे आप तनावमुक्त और एक्टिव रहेंगे ओर वातावरण प्रदूषण से बचने के लिए बाहर जाने की बजाय घर पर एक्सरसाइज या योग करना ही बेहतर है.

Bharat.one

भरपूर नींद
त्यौहारों के दौरान देर रात तक जागना आम बात है, लेकिन यह हमारे शरीर की ऊर्जा को प्रभावित कर सकता है.दीवाली की भागदौड़ और त्यौहार मनाने की खुशी में नींद की अनदेखी न करें, रात को 7-8 घंटे की भरपूर नींद जरूर लें ताकि चिड़चिड़ापन जैसी समस्याएं न हों. सोने से पहले गहन श्वास वाले व्यायाम करें या फिर रिलैक्स होने के लिए अपना पसंदीदा गीत-संगीत सुनें या किताब पढ़ें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

क्या आप भी इस दिवाली रहना चाहते हैं सेफ और हेल्दी, तो इन बातों का रखें ध्यान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-easy-tips-to-stay-safe-and-healthy-avoid-overeating-sweets-during-diwali-local18-9753864.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img