Saturday, November 22, 2025
21 C
Surat

Dog Bite remedy: कुत्ते के काटने पर तुरंत करें ये काम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें एक्सपर्ट की राय


Jamshedpur: कुत्ते का काटना एक आम घटना है, जो कभी भी किसी के साथ हो सकती है. लेकिन जब बात सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों की हो तो चिंता और भी बढ़ जाती है, क्योंकि इन कुत्तों को अक्सर सही समय पर वैक्सीनेशन नहीं मिलता. अगर आपको या आपके किसी जानने वाले को किसी आवारा कुत्ते ने काट लिया है, तो घबराने की बजाय सही कदम उठाना आवश्यक है. पशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक कुमार महतो, जिन्होंने पिछले 36 सालों से इस क्षेत्र में अनुभव अर्जित किया है, कुत्ते के काटने पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देते हैं.

सबसे पहले करें ये काम
सबसे पहली और जरूरी बात कि ऐसा हो जाए तो घबराएं नहीं. कुत्ते के काटने वाली जगह को तुरंत साफ करना बेहद जरूरी है.  Bharat.one से बात करते हु डॉक्टर महतो सलाह देते हैं कि प्रभावित स्थान को तुरंत बहते हुए नल के पानी से अच्छी तरह से धोएं. यह पानी संक्रमण को कम करने में मदद करता है. आप साबुन का भी उपयोग कर सकते हैं लेकिन यह ध्यान रखें कि घाव को लगभग 10-15 मिनट तक धोते रहें ताकि बैक्टीरिया या वायरस का प्रभाव कम हो सके.

इसके बाद लगाएं एंटीसेप्टिक 
इसके बाद, किसी भी एंटीसेप्टिक क्रीम जैसे बीटाडीन या डेटॉल से घाव को साफ करें. यह संक्रमण को और फैलने से रोकने में मदद करेगा. ध्यान रखें कि कुत्ते के काटने के बाद संक्रमण और रेबीज का खतरा हो सकता है. इसलिए, घाव की प्राथमिक चिकित्सा के तुरंत बाद, नजदीकी अस्पताल या डॉक्टर से संपर्क करना बेहद जरूरी है. डॉक्टर महतो के अनुसार, आपको तुरंत रेबीज का टीका लगवाना चाहिए. यह टीका रेबीज वायरस से बचाने में कारगर होता है, जिसे समय पर लेने से जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है.

अगर कुत्ता आवारा है तो? 
जिस कुत्ते ने आपको काटा है अगर वो आवारा है और उसके स्वास्थ्य या वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी नहीं है, तो रेबीज के टीके को बिलकुल न टालें. इसके अलावा, कुत्ते के काटने के बाद डॉक्टर आपको टेटनस का इंजेक्शन भी दे सकते हैं, जो और किसी भी प्रकार के बैक्टीरियल संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करेगा.

सही समय पर उठाएं सही कदम
डॉ. महतो ये भी सलाह देते हैं कि ऐसे मामलों में स्थानीय पशु चिकित्सा केंद्र को सूचित करें ताकि उस क्षेत्र में आवारा कुत्तों के टीकाकरण और उनके स्वास्थ्य की जांच हो सके. कुत्ते का काटना एक गंभीर मामला है लेकिन सही जानकारी और समय पर इलाज से इसे आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है. हमेशा सावधानी बरतें और किसी भी कुत्ते के काटने के बाद तुरंत उचित कदम उठाएं. इससे आप दूसरी बड़ी परेशानी से बच सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dog-bite-how-to-handle-precautions-medicine-remedy-dr-deepak-kumar-mahato-veterinary-doctor-sa-local18-8772049.html

Hot this week

Topics

Mirror placement in home। शीशा लगाने के वास्तु नियम

Vastu Mirror Tips: घर में शीशा लगाना आजकल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img