Wednesday, September 24, 2025
26 C
Surat

Dr Sagarika Garg says Superfood Ragi Amazing Benefits| रागी के शानदार फायदे


Last Updated:

Ragi snacks benefits: जिस अनाज को लोग पहले छूना भी पसंद नहीं करते थे वह अनाज अब सुपरफूड का दर्जा प्राप्त कर लिया है और आजकल यह माता-पिता की पहली पसंद बन गया है. इससे बच्चों का विकास और हड्डियों में शानदार मजबूती आती है.

जिस अनाज को लोग छूना पसंद नहीं करते थे वह बन गया है माता-पिता की पहली पसंदरागी के फायदे.
Ragi snacks benefits: रागी ऐसा अनाज है जो पहले गरीबों का भोजन हुआ करता था. अमीर लोग इसे छूना भी पसंद नहीं करते थे लेकिन जब से इसकी पौष्टिकता के बारे में पता चला है यह माता-पिता की पहली पसंद बन गया है. इसमें कैल्शियम सहित इतने तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो कई बीमारियों से बचाने के अलावा बच्चों की सेहत का खजाना बन गया है. रागी को फिंगर मिलेट या नाचनी भी कहा जाता है. इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन और फाइबर होते हैं, जो आपके रोजाना की पोषक संबंधी कई जरूरतों को एक सात पूरा कर देती है. सौ ग्राम रागी में लगभग 320-330 किलो कैलोरी ऊर्जा मिलती है. इसमें 7 ग्राम प्रोटीन, 72 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 11 ग्राम डाइटरी फाइबर, और 344 मिलीग्राम कैल्शियम पाया जाता है.

बच्चों के विकास के लिए क्यों है सुपरफूड

टाटा सोलफुल की न्यूट्रिशनिस्ट डॉ.सगारिका गर्ग कहती हैं कि रागी एक पारंपरिक अनाज से बदलकर अब आधुनिक पोषण का पावरहाउस बन रहा है. यह ऐसा अनाज है जो बच्चों के लिए स्वाद और सेहत के बीच की दूरी को खत्म करता है. उन्होंने बताया कि हर माता-पिता जानते हैं कि बच्चों की लगातार स्नैक्स मांगना कितनी बड़ी चुनौती होती है. इसमें रागी का फाइबर कंटेंट बहुत मदद कर सकता है. 100 ग्राम रागी में 11.5 ग्राम फाइबर होता है, जो पेट भरा हुआ महसूस कराता है और आंतों की सेहत व पाचन को नियमित रखता है. इसका सीधा सा मतलब है जब आप बच्चों को रागी स्नैक्स की आदत लगाएंगे तो बार-बार कुछ खराब चीज खाने से परहेज करेंगे क्योंकि इससे भूख कम लगेगी और डाइजेस्टिव सिस्टम बहुत बेहतर होगा.

कैल्शियम का चैंपियन

डॉ. सागरिका गर्ग बताती हैं कि रागी कैल्शियम का चैंपियन है. कैल्शियम का मतलब हड्डियों में फौलादी ताकत. हम सब जानते हैं कि बच्चों के बढ़ते विकास में कैल्शियम का कितना महत्व है. मजबूत हड्डियों की नींव बचपन से ही पड़ती है और इसमें रागी कमाल काम करती है. 100 ग्राम रागी में 344 mg कैल्शियम होता है जो गेहूं से लगभग तीन गुना ज्यादा है. ऐसे समय में जब बहुत से परिवार लैक्टोज इंटॉलरेंस या प्लांट-बेस्ड पसंद की वजह से डेयरी प्रोडक्ट का सेवन कम कर रहे हैं, रागी रोज़ाना कैल्शियम की ज़रूरत पूरी करने का बेहतरीन विकल्प बन जाती है.

आयरन का पावरहाउस

बच्चों को आयरन की भी बहुत अधिक जरूरत होती है. आपको ध्यान रखना चाहिए कि पोषण सिर्फ शरीर के लिए ही नहीं बल्कि दिमाग के लिए भी ज़रूरी है. सौ ग्राम रागी में 3.9 mg आयरन होता है जो चावल या गेहूं से कहीं ज्यादा है. आयरन हीमोग्लोबिन बनाने और शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाने का अहम काम करता है जिससे बच्चों की सीखने और सोचने की क्षमता पर सीधा असर पड़ता है. इसलिए रागी स्नैक्स बच्चों को आयरन का संपूर्ण डोज देता है.

कुरकुरे स्वाद का आनंद 

डॉ. सागरिका गर्ग बताती हैं कि रागी अब सिर्फ पारंपरिक खिचड़ी या दलिया तक सीमित नहीं रह गई है.आजकल रागी सीरियल्स, कुकीज़, क्रैकर्स, यहाँ तक कि वेफर्स और चोको स्टिक्स जैसे ऑन-द-गो स्नैक्स में भी देखने को मिल रही है. टेक्सचर में सुधार और फ्लेवर को बेहतर बनाने की वजह से ये प्रोडक्ट्स स्वादिष्ट भी लगते हैं और पोषण से भरपूर भी होते हैं. रागी पर्यावरण-हितैषी भी है. रागी को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है. गेहूं की तुलना में बहुत कम पानी और खाद की ज़रूरत होती है, इसलिए यह एक टिकाऊ विकल्प है. यह सिर्फ बच्चों के स्वास्थ्य का ही नहीं बल्कि धरती का भी ख्याल रखता है. जैसे-जैसे जागरूकता बढ़ रही है, रागी जल्द ही सीमित दुकानों से निकलकर हर घर की टोकरी तक पहुंचेगी. अब माता-पिता को स्नैक टाइम पर स्वाद और पोषण के बीच समझौता नहीं करना पड़ेगा. रागी के साथ दोनों मिलते हैं हर एक निवाले में कुरकुरे स्वाद का आनंद और ज़रूरी पोषण.

authorimg

LAKSHMI NARAYAN

Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the…और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

जिस अनाज को लोग छूना पसंद नहीं करते थे वह बन गया है माता-पिता की पहली पसंद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dr-sagarika-garg-says-ragi-snacks-are-quietly-becoming-every-parent-favorite-strengthen-kids-bones-growth-ws-l-9639129.html

Hot this week

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...

Topics

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img