Thursday, December 11, 2025
14 C
Surat

Dual cancer surgery in patna igims oncology department dr manish mandal said it historical  – Bihar News


Last Updated:

Patna Dual Cancer Surgery : पटना के आईजीआईएमएस में नवादा निवासी एक मरीज के मुंह और दाएं गुर्दे में दो अलग-अलग कैंसर पाए गए. डॉ. शशि सिंह पवार की टीम ने 4 घंटे की सर्जरी कर मरीज की जान बचाई. बता दें कि मरीज का फ्री में इलाज हो रहा है.

आए थे मुंह के कैंसर का इलाज करवाने, जांच हुई तो एक जगह और निकला!पटना के आईजीआईएमएस में हुआ डुअल कैंसर सर्जरी 

पटना : मरीज एक और कैंसर दो! जी हां, बिहार की राजधानी पटना के आईजीआईएमएस में एक ऐसा दुर्लभ मामला समाने आया है, जिसको देखकर डॉक्टर के साथ-साथ मरीज के परिजन भी हैरत में पड़ गए हैं. दरअसल, नवादा निवासी 56 वर्षीय एक मरीज पहले सिर्फ मुंह के कैंसर का इलाज कराने अस्पताल पहुंचा था, लेकिन जांच में जो सामने आया, वह चौंकाने वाला था. मरीज को एक नहीं, दो अलग-अलग अंगों में कैंसर था. इस बात से मरीज पूरी तरह से अनजान था. उसे यह लग रहा था कि सिर्फ मुंह में कैंसर फैला हुआ है.

मरीज एक और कैंसर दो!

बता दें कि यह मरीज तीन महीने से मुंह के कैंसर से जूझ रहा था. कई अस्पतालों में इलाज कराने के बावजूद स्थिति बिगड़ती चली जा रही थी. आखिरकार वह पटना के आईजीआईएमएस पहुंचा. जब यहां गहन जांच की गई, तो पता चला कि बाएं मैक्सिला (ऊपरी जबड़ा) में कैंसर के साथ-साथ दाएं गुर्दे में भी अलग प्रकार का कैंसर विकसित हो चुका है. बायोप्सी में दोनों अंगों में दो अलग-अलग तरह के कैंसर की पुष्टि हुई.

4 घंटे तक चली सर्जरी

वहीं, मरीज की स्थिति बेहद गंभीर थी. दोनों कैंसर जानलेवा स्टेज पर पहुंच गए थे. ऐसे में आईजीआईएमएस के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के अतिरिक्त प्राध्यापक डॉ. शशि सिंह पवार की टीम ने बड़ा निर्णय लेते हुए तय किया कि दोनों कैंसर का एक ही बार में ऑपरेशन किया जाएगा. करीब 4 घंटे चली इस जटिल सर्जरी में मरीज के जबड़े की प्लास्टिक सर्जरी भी की गई. साथ ही दाएं गुर्दे का भी ऑपरेशन सफल रहा. राहत की बात यह है कि मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है.

मरीज को मिला फ्री इलाज

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि मरीज को आयुष्मान भारत योजना के तहत बिना किसी खर्च के ट्रीटमेंट उपलब्ध कराया गया है. आर्थिक रूप से कमजोर मरीज के लिए यह सबसे बड़ी मदद साबित हुई. उन्होंने आगे कहा कि इस ऑपरेशन को सफल बनाने में डॉ. मनीष कुमार (विभागाध्यक्ष, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी), रेजिडेंट डॉ. सुधीर, डॉ. प्रभजोत, डॉ. हार्दिक और डॉ. बी. शर्मा, निश्चेतना विभाग से डॉ. पी.के. दुबे, डॉ. अनन्तु, नर्सिंग टीम से सिस्टर मंजुला, ब्रदर शैलेश और सचिन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

About the Author

authorimg

Brijendra Pratap Singh

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ 14 मई 2024 से News.in में सीनियर कंटेंट राइटर…और पढ़ें

homelifestyle

आए थे मुंह के कैंसर का इलाज करवाने, जांच हुई तो एक जगह और निकला!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dual-cancer-surgery-patna-igims-oncology-department-dr-manish-mandal-said-it-historica-rare-case-local18-ws-kl-9950384.html

Hot this week

Thursday remedies। धन वृद्धि के उपाय

Guruwar Ke Upay : भारतीय परंपरा में गुरुवार...

Reach this best picnic spot of Godda at a cost of just Rs 50, you will get the thrill of sunbathing along with picnic....

Last Updated:December 11, 2025, 05:37 ISTGodda Chihari Pahar...

Mars in Ninth House। नौवें भाव में मंगल का प्रभाव

Mars In 9th House: ज्योतिष में नौवां भाव...

Topics

Thursday remedies। धन वृद्धि के उपाय

Guruwar Ke Upay : भारतीय परंपरा में गुरुवार...

Mars in Ninth House। नौवें भाव में मंगल का प्रभाव

Mars In 9th House: ज्योतिष में नौवां भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img