Wednesday, June 18, 2025
28 C
Surat

Early sign and symptom of brain tumor | ब्रेन ट्यूमर के ये 7 वार्निंग संकेत


Last Updated:

Sign of brain tumor: अधिकतर ट्यूमर या कैंसर में लक्षण बहुत बाद में दिखते हैं लेकिन ब्रेन ट्यूमर की स्थिति में यदि अलर्ट रहा जाए तो पहले से ही इसके लक्षण को पहचाना जा सकता है.

लगातार आ रहे ये 7 संकेत ब्रेन ट्यूमर की ओर इशारा, सिर पर मंडराता यह खतरा हो सक

ब्रेन ट्यूमर.

हाइलाइट्स

  • लगातार सिर में दर्द ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है.
  • आंखों से धुंधला दिखाई देना भी ब्रेन ट्यूमर का लक्षण है.
  • ब्रेन ट्यूमर से हाथ-पैरों में फीलिंग कम हो सकती है.

Sign of brain tumor: ब्रेन के अंदर जब कोशिकाओं का वृद्धि होना शुरू हो जाता है तो उसे ब्रेन ट्यूमर कहते हैं. यह ट्यूमर मस्तिष्क के टिशू में या मस्तिष्क के टिशू के पास भी हो सकता है. इसके साथ ही यह ब्रेन के पास वाली नसें, पिट्यूटरी ग्रंथि, पीनियल ग्रंथि और मस्तिष्क की सतह को ढकने वाली झिल्लियों में भी हो सकता है. इसमें गांठ बनना शुरू होता है जो पहले बाल से भी पतला रहता है लेकिन धीरे-धीरे इसमें बहुत वृद्धि हो जाती है. जब ब्रेन ट्यूमर ब्रेन में होता है तो इसे प्राइमरी ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है. लेकिन जब शरीर के अन्य हिस्सों में कैंसर कोशिकाएं ब्रेन तक पहुंच जाती है तो इसे सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर कहते हैं. इसे मेटास्टेटिक ब्रेन ट्यूमर भी कहा जाता है. यह आमतौर पर कैंसर होता है. गौर करने वाली बात यह है कि ट्यूमर कैंसर भी हो सकता है और बिना कैंसर वाला भी हो सकता है. बिना कैंसर वाले ट्यूमर को बिनाइन ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है. बिनाइन ट्यूमर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है. ब्रेन ट्यूमर बेहद खतरनाक बीमारी है. अगर शुरू में इसकी पहचान कर ली जाए तो इस बीमारी से आसानी से बचा जा सकता है. कई ऐसे संकेत हैं जिसके आधार पर शुरुआत में इसे पकड़ा जा सकता है.

ब्रेन कैंसर के लक्षण

1. लगातार सिर में दर्द- मायो क्लीनिक के मुताबिक ब्रेन ट्यूमर में कई तरह से सिर में दर्द करता है. यह लगातार होता रहता है. दवा खाने पर भी कुछ देर बाद फिर से शुरू हो जाता है. बार-बार सिर दर्द होना अधिक गंभीर लगता है. यह सिरदर्द कभी-कभी तनाव या माइग्रेन के रूप में भी सामने आता है.

2. आंखों से धुंधला दिखाई देना-ब्रेन ट्यूमर होने पर आंखों से धुंधला दिखाई देता है. क्योंकि ब्रेन में आंखों की जो नसें जाती है वह भी ग्रसित हो जाती है इससे आंखें कमजोर हो जाती है. इसमें कभी-कभी एक ही चीज दो दिखने लगती है.

3. हाथ-पैरों से फीलिंग कम हो जाना-ब्रेन कैंसर होने पर हाथ-पैरों की नसें कमजोर हो जाती है जिसके कारण दिमाग से सिग्नल नहीं मिलता है. इससे हाथ-पैरों में कोई फीलिंग नहीं होती जिसके कारण कुछ करना मुश्किल हो जाता है.

4. शरीर पर कंट्रोल मुश्किल-जब हाथ और पैरों में फीलिंग कम हो जाएगा ततो जाहिर है शरीर पर संतुलन कायम करना मुश्किल हो जाएगा.

5. सुनने और बोलने में दिक्कत-ब्रेन ट्यूमर होने पर बोलने में भी दिक्कत होती है और सुनने में भी दिक्कत होती है.

6. दौड़ा पड़ना-ब्रेन कैंसर होने पर अचानक दौड़ा पड़ सकता है. यह दौड़ा पहले से मरीज में नहीं होता है.

7. मेमोरी कमजोर-ब्रेन कैंसर होने पर मेमोरी में बहुत दिक्कत होने लगती है. कुछ याद नहीं रहता है. दिमाग में हमेशा कंफ्यूजन रहता है. चक्कर आता है. कभी-कभी जी भी मितलाता है. इस बीमारी में बहुत अधिक थकान भी रहती है.

इसे भी पढ़ें-7 चीजों में दूध से कई गुना ज्यादा कैल्शियम, खाने से हड्डियों में आएगी स्टील जैसी ताकत, मसल्स में बनेंगे बाइसेप्स

authorimg

LAKSHMI NARAYAN

Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i…और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i… और पढ़ें

homelifestyle

लगातार आ रहे ये 7 संकेत ब्रेन ट्यूमर की ओर इशारा, सिर पर मंडराता यह खतरा हो सक


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-continuous-headache-eye-problems-trouble-with-balance-speaking-problems-may-early-sign-of-brain-tumor-cancer-in-hindi-ws-l-9299635.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img