Tuesday, December 9, 2025
25 C
Surat

Effects of pregnancy on aging: प्रेग्नेंसी के बाद तेजी से आता है बुढ़ापा


Last Updated:

How Pregnancy Affect Women Age: प्रेगनेंसी से लेकर डिलीवरी तक एक महिला के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं. इसका असर महिलाओं की उम्र पर भी होता है. स्टडी के अनुसार, एक बच्चे को पैदा करने और उसकी परवरिश में मां की जिंदगी 6 महीने तक कम हो सकती है.

बच्चे पैदा करने से क्या महिलाओं की उम्र कम होती है?

एक बच्चे को गर्भ में पालने से लेकर उसे जन्म देने तक एक महिला को शारीरिक और मानसिक कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस विषय पर आज भी खुलकर बात नहीं की जाती है. हमेशा से प्रेगनेंसी और इससे जुड़े बदलाव, दर्द को महिलाओं की संपूर्णता और खुशी से जोड़ा जाता है. ताकि महिलाओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.

अजीब बात ये है कि महिलाएं खुद भी अपने दर्द को खुलकर बयां नहीं करती हैं. जबकि प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के बाद कई महिलाएं मानसिक रूप से कमजोर हो जाती है. बच्चे को जन्म देने के बाद यदि ठीक से रिकवरी न हो तो महिलाओं में ऑटोइम्यून और मेटाबॉलिक डिजीज का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. बच्चे पैदा करने का एक और साइड इफेक्ट महिलाओं की उम्र पर भी पड़ता है, जिसका खुलासा हाल ही के साल में साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित एक स्टडी में हुआ है.

प्रेगनेंसी का महिलाओं की सेहत पर असर

अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी और वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक रोचक शोध किया है.जिसमें उन्होंने पाया कि ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली महिलाएं जल्दी बूढ़ी होती हैं. यह शोध फिलीपींस की सैकड़ों युवतियों पर किया गया, जिनकी उम्र सिर्फ 20 से 22 साल थी. वैज्ञानिकों ने शरीर की उम्र बताने वाले दो खास “सेलुलर मार्कर्स” टेलोमीयर लेंथ और एपीजेनेटिक एज को देखा. इन दोनों से पता चलता है कि शरीर अंदर से कितना “पुराना” हो रहा है.

क्या पता चला?

जिन महिलाओं ने ज्यादा बार गर्भधारण किया था, उनके सेल उनकी असली उम्र से 0.5 से 2 साल “बड़े” नजर आए. यानी ज्यादा बार प्रेग्नेंट होने पर शरीर अंदर से थोड़ी जल्दी बूढ़ा हो सकता है. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि जो महिलाएं उस समय गर्भवती थीं, उनके सेल उल्टा “ज्यादा जवान” दिखे.

उम्र पर क्या होता है असर?

वैज्ञानिकों का मानना है कि गर्भावस्था के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, खासकर इम्यून सिस्टम में. इससे कुछ समय के लिए सेल युवा दिख सकते हैं, लेकिन लंबे समय में बार-बार गर्भधारण से शरीर पर ज्यादा दबाव पड़ सकता है.

क्यों जरूरी है यह शोध?

पहले से ही इतिहास और पुराने अध्ययनों में देखा गया था कि बहुत ज्यादा बच्चे होने पर महिलाओं में कुछ बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. अब वैज्ञानिक यह समझना चाहते हैं कि क्या यह सेल में होने वाले बदलावों के कारण होता है. यह अध्ययन हमें बताता है कि गर्भावस्था शरीर के लिए एक बड़ा काम है, और इसे समझना महिलाओं की बेहतर सेहत के लिए बहुत जरूरी है.

About the Author

authorimg

शारदा सिंहSenior Sub Editor

शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर Bharat.one Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया …और पढ़ें

homelifestyle

बच्चे पैदा करने से क्या महिलाओं की उम्र कम होती है?

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-does-getting-pregnant-and-having-children-shorten-women-lives-medical-science-facts-9944941.html

Hot this week

Topics

अमरूद में ज्यादा प्रोटीन: पीला या हरा? जानें एक्सपर्ट्स की राय

अमरूद सर्दियों का सबसे लोकप्रिय फल है, जो...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img