Monday, November 10, 2025
21 C
Surat

Emergency contraceptive pills Side Effects। इमरजेंसी पिल्स का सही उपयोग और डॉक्टर की सलाह जरूरी क्यों


Last Updated:

डॉ. सुरप्रीत कौर संधू ने बताया कि इमरजेंसी पिल्स बिना डॉक्टर सलाह के लेना खतरनाक है, Ectopic Pregnancy और इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है, सही जांच और गाइडेंस जरूरी है.

क्यों नहीं खानी चाहिए प्रेग्नेंसी रोकने वाली Pills, दिल्ली की डॉक्टर ने...प्रेग्नेंसी पिल्स लेना गलत या सही.
आजकल इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स (ECP) यानी “मॉर्निंग आफ्टर पिल” का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. कई महिलाएं इसे सुरक्षित मानकर बिना डॉक्टर की सलाह के मेडिकल स्टोर से खरीद लेती हैं. लेकिन, दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल की OBGYN विशेषज्ञ डॉ. सुरप्रीत कौर संधू बताती हैं कि यह पूरी तरह से सही तरीका नहीं है. इन दवाओं का इस्तेमाल तभी किया जाना चाहिए जब वाकई में जरूरत हो और वह भी डॉक्टर की सलाह के बाद.

यूरिन प्रेग्नेंसी टेस्ट पीरियड मिस होने के बाद किया जाना चाहिए. इसका कारण यह है कि प्रेग्नेंसी हार्मोन hCG (human chorionic gonadotropin) पीरियड मिस होने के बाद यूरिन में पर्याप्त मात्रा में बनने लगता है, जिससे टेस्ट पॉजिटिव या नेगेटिव का सही रिजल्ट देता है. अगर तुरंत कन्फर्म करना जरूरी हो, तो ब्लड टेस्ट (β-hCG) कराया जा सकता है, क्योंकि यह यूरिन टेस्ट से भी पहले प्रेग्नेंसी डिटेक्ट कर लेता है. कई बार केवल यूरिन टेस्ट भरोसेमंद नहीं होता. ऐसे में डॉक्टर ब्लड इन्वेस्टिगेशन (β-hCG test) कराने की सलाह देते हैं, क्योंकि यह सबसे सटीक और भरोसेमंद तरीका है.

हेयर कलर कराना है तो जरूर चेक करें प्रोडक्ट के इंग्रीडिएंट्स, इसमें नहीं होना चाहिए ये केमिकल, नहीं तो बर्बाद हो जाएंगे बाल

प्रेग्नेंसी पिल्स खुद से क्यों न लें?
डॉ. संधू बताती हैं कि “प्रेग्नेंसी टर्मिनेशन पिल्स कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के मेडिकल स्टोर से नहीं लेनी चाहिए.” ऐसा करने से गंभीर जटिलताएं हो सकती हैं. सबसे खतरनाक स्थिति होती है Ectopic Pregnancy, जिसमें भ्रूण गर्भाशय (Uterus) के बाहर, जैसे कि फेलोपियन ट्यूब में विकसित हो सकता है. इस स्थिति में अगर पिल्स ली गई हो तो महिला की जान भी जा सकती है. कई बार महिलाएं सोचती हैं कि 1 पिल सभी के लिए काम कर जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं है. उदाहरण के लिए, अगर कोई महिला केवल 50 किलो की है, तो पिल का असर उसके शरीर पर अलग होगा, जबकि ज्यादा वजन वाली महिला पर अलग असर दिखेगा. यानी, हर महिला के शरीर की जरूरत और हेल्थ कंडीशन के हिसाब से दवा की खुराक तय की जानी चाहिए. यही कारण है कि डॉक्टर की गाइडेंस लेना बेहद जरूरी है. डॉ. संधू बताती हैं कि गलत तरीके से और बार-बार इमरजेंसी पिल्स लेने से शरीर में इंफेक्शन का भी खतरा बढ़ जाता है. कई बार अनसेफ एबॉर्शन या गलत दवा लेने की वजह से गंभीर इंफेक्शन हो सकता है, जो प्रजनन क्षमता (fertility) पर भी असर डाल सकता है.

महिलाओं के लिए जरूरी अलर्ट
इमरजेंसी पिल्स को रेगुलर बर्थ कंट्रोल का विकल्प न बनाएं.
हमेशा डॉक्टर की सलाह लेकर ही इनका इस्तेमाल करें.
पीरियड मिस होने पर देर न करें, तुरंत टेस्ट और जरूरत पड़ने पर ब्लड इन्वेस्टिगेशन कराएं.
खुद से दवाएं लेने से बचें, क्योंकि इससे जीवन के लिए खतरनाक स्थिति भी पैदा हो सकती है.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

क्यों नहीं खानी चाहिए प्रेग्नेंसी रोकने वाली Pills, दिल्ली की डॉक्टर ने…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-emergency-contraceptive-pills-for-pregnancy-risks-safety-tips-expert-advice-from-apollo-hospital-doctor-surpreet-kaur-sandhu-ws-kl-9602431.html

Hot this week

Dhanbad Bobby Fast Food Center new spot for chicken chili lovers

Last Updated:November 10, 2025, 22:29 ISTDhanbad Famous Chicken...

मक्की के आटे से बने दाल-ढोकले की रेसिपी और फायदे भीलवाड़ा से.

Last Updated:November 10, 2025, 21:47 ISTराजस्थान के घरों...

Topics

Dhanbad Bobby Fast Food Center new spot for chicken chili lovers

Last Updated:November 10, 2025, 22:29 ISTDhanbad Famous Chicken...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img