Thursday, September 25, 2025
28 C
Surat

Fact Check: क्या सर्दी से बचने के लिए भी कोई क्रीम है? स्किन को ठंड से बचाने का यह दावा कितना सही



Fake Winter Skin Care Claims: भारत के कई राज्यों में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर में भी पारा कम हो गया है और लोग ठंड से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. सर्दियों में अधिकतर लोगों को ड्राई स्किन की समस्या से दो-चार होना पड़ता है और इससे बचने के लिए डर्मेटॉलॉजिस्ट अक्सर मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. इसके अलावा धूप में निकलते वक्त लोग सनस्क्रीन का भी यूज करते हैं, जिससे स्किन को अल्ट्रावॉयलेट किरणों के असर से बचाने में मदद मिलती है. हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर विंटर वॉर्मिंग क्रीम्स की चर्चा चल रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में कई लोग स्किन एक्सपर्ट होने का दावा कर रहे हैं और बता रहे हैं कि सर्दियों में स्किन को ठंड से बचाने के लिए कुछ क्रीम होती हैं. इन क्रीम्स को विंटर वॉर्मिंग क्रीम कहा जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि सर्दियों में इन क्रीम को स्किन पर लगाने से एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाती है, जिससे सर्दी से बचने में मदद मिलती है. हालांकि हेल्थ एक्सपर्ट्स की राय इन क्रीम्स को लेकर अलग है. डॉक्टर्स इन प्रोडक्ट्स के दावों से सहमत नजर नहीं आ रहे हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो कई स्किन केयर क्रीम्स सर्दियों में ड्राइनेस से बचा सकती हैं, लेकिन ठंड से प्रोटेक्ट नहीं कर सकती हैं.

विंटर वॉर्मिंग क्रीम्स पर क्या है डॉक्टर की राय?

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्लास्टिक एंड कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने Bharat.one को बताया कि इस तरह की कोई क्रीम नहीं होती है, जो सर्दियों में स्किन पर प्रोटेक्टिव लेयर बना दे और ठंड महसूस न होने दे. हो सकता है कि बाजार में कुछ प्रोडक्ट्स इस बात का दावा कर रहे हों, लेकिन कोई भी क्रीम लोगों को ठंड से नहीं बचा सकती है. सर्दियों में स्किन को प्रोटेक्ट करने और ड्राइनेस से बचाने के लिए माइश्चराइजिंग क्रीम्स होती हैं, लेकिन उनका सर्दी से बचाने का काम नहीं होता है. सनस्क्रीन लगाने से भी इस तरह का फायदा नहीं मिल सकता है. लोगों को इस गलतफहमी से बचना चाहिए और सर्दी से बचने के लिए प्रॉपर गर्म कपड़े पहनने चाहिए और खान-पान का ध्यान रखना चाहिए.

FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 12:13 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-is-winter-warming-cream-available-in-india-doctor-says-do-not-believe-rumors-viral-hacks-fact-check-8934269.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img