Home Lifestyle Health Fatty Liver: इस चीज से है बच्चों के लीवर को खतरा, खतरनाक...

Fatty Liver: इस चीज से है बच्चों के लीवर को खतरा, खतरनाक बीमारी का हो सकते हैं शिकार, ऐसे रखें ध्यान

0


Fatty Liver in Children Causes: आज के समय में केवल युवा ही नहीं, बल्कि छोटे बच्चों में भी फास्ट फूड का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. बच्चे घर के पौष्टिक भोजन की जगह बाहर का जंक फूड खाना अधिक पसंद कर रहे हैं. इसका नतीजा यह है कि उनमें कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, जिनमें सबसे प्रमुख है फैटी लीवर.

आमतौर पर यह बीमारी उम्र बढ़ने और मोटापे के कारण होती है, लेकिन बच्चों में फास्ट फूड के अत्यधिक सेवन से यह समस्या देखी जा रही है. जब बच्चे लगातार फास्ट फूड खाते हैं, तो 5% से अधिक फैट लिवर में जमा होने लगता है, जिससे फैटी लीवर की समस्या उत्पन्न होती है. इसके साथ ही बच्चों में डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल और बीपी की समस्या भी बढ़ रही है.

जंक फूड से होता है फैटी लीवर
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि जंक फूड में सामान्यत: चीनी और वसा की मात्रा अत्यधिक होती है, जो फैटी लीवर जैसी बीमारियों को बढ़ावा देती है. जंक फूड के अत्यधिक प्रोसेस्ड होने के कारण मोटापा और टाइप-2 डायबिटीज जैसी बीमारियां बच्चों को अपनी चपेट में ले रही हैं. इन बीमारियों के कारण बच्चे बार-बार यूरिन करते हैं और उन्हें अधिक प्यास लगती है. यदि बच्चों में इसके शुरुआती लक्षण नजर आएं, तो उन्हें तुरंत फिजिकल एक्टिविटी पर ध्यान देना चाहिए और फास्ट फूड से दूर रहना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज लिए रामबाण है यह औषधि, पेट की बीमारियों को भी कर देती है दूर! घर बैठे मिलेंगे फायदे ही फायदे

बच्चों में बढ़ते फैटी लीवर के मामले
डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि गलत खानपान और खराब जीवनशैली के चलते आजकल बच्चों में फैटी लीवर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जंक फूड के अत्यधिक सेवन से लीवर में बुरे फैट्स जमा हो जाते हैं, जो लीवर को प्रभावित करते हैं. इससे बच्चों में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ना, उच्च रक्तचाप की समस्या और यहां तक कि हार्ट अटैक का भी खतरा बढ़ जाता है. इसलिए बच्चों को इन भयानक बीमारियों से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखना जरूरी है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-fatty-liver-problem-in-children-increasing-junk-food-is-main-reason-local18-8721351.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version