Monday, October 20, 2025
32 C
Surat

Fatty Liver: फैटी लिवर से परेशान? रोजाना सिर्फ कुछ मिनट करें ये 1 काम, बिना दवा-इलाज…असर देख हो जाएंगे हैरान – Uttarakhand News


Last Updated:

Best Yoga for Fatty Liver: फैटी लिवर आजकल सिर्फ शराब पीने वालों की नहीं, बल्कि गलत खान-पान और तनावभरी जिंदगी जीने वाले हर व्यक्ति की समस्या बन गई है. इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए योगासन बेहद प्रभावी साबित हो सकते हैं. जानिए कौन सा योगासन फैटी लिवर के इलाज में कारगर है.

Best Yoga for Fatty Liver: आज के समय में गलत लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खान-पान की वजह से शरीर में कई तरह की समस्याएं बढ़ रही हैं. इनमें से सबसे सामान्य लेकिन गंभीर समस्या है फैटी लिवर. फैटी लिवर एक ऐसी स्थिति है जिसमें लिवर में अनावश्यक वसा जमा हो जाती है. अक्सर लोग इसे सिर्फ शराब पीने वालों की समस्या मानते हैं, लेकिन यह शराब न पीने वाले लोगों में भी बढ़ रही है. फैटी लिवर की समस्या लंबे समय तक अनदेखी की जाए तो यह लिवर सिरोसिस या अन्य गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकती है. ऐसे में योग (Yoga Health Benefits) और सही लाइफस्टाइल इस बीमारी से बचाव और उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

Bharat.one के साथ बातचीत के दौरान योगा ट्रेनर गोकुल बिष्ट ने बताया कि योगासन न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि आंतरिक अंगों की सफाई और ऊर्जा को भी संतुलित करते हैं. फैटी लिवर की समस्या में कुछ आसान योगासन विशेष रूप से लाभकारी हैं.

पहला योगासन अर्ध मत्स्येन्द्रासन: इसे करने से लिवर की कार्यक्षमता बढ़ती है और पाचन तंत्र मजबूत होता है. इस आसन में पीठ और रीढ़ की हड्डी में लचीलापन आता है और शरीर में जमा टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं. इसके रोज़ाना प्रैक्टिस से लिवर हेल्दी रहता है और फैटी लिवर की संभावना भी कम हो जाती है.

दूसरा योगासन जानु शीर्षासन: यह आसन शरीर के अंगों को स्ट्रेच करता है और रक्त संचार में सुधार करता है. जानु शीर्षासन करने से पेट और लिवर की मांसपेशियों में मजबूती आती है. साथ ही यह तनाव को कम करता है जो फैटी लिवर जैसी समस्याओं के बढ़ने में सहायक हो सकता है. यह आसन सरल होने के कारण किसी भी उम्र के लोग कर सकते हैं और इसे रोजाना करने से पाचन तंत्र भी दुरुस्त रहता है.

तीसरा योगासन हलासन: हलासन को “प्लाउ पोज़” भी कहा जाता है. यह आसन लिवर की सफाई में मदद करता है और शरीर के सभी अंगों में ऊर्जा का संतुलन बनाता है. हलासन करने से पेट की चर्बी कम होती है और लिवर की सेहत बेहतर रहती है. इसके अलावा यह आसन तनाव और नींद की कमी जैसी समस्याओं को भी दूर करता है, जो फैटी लिवर की जड़ में काम आती हैं.

authorimg

Seema Nath

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

फैटी लिवर से परेशान? रोजाना सिर्फ कुछ मिनट करें ये 1 काम, फिर देखें कमाल!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-yoga-asana-for-fatty-liver-treatment-healthy-lifestyle-tips-local18-9744110.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img