Friday, September 26, 2025
25.5 C
Surat

Fruit For Kidney: किडनी के लिए वरदान है ये फल… गर्मी में जितना खाएंगे उतना ही अच्छा, इस मौसम न करें मिस


Last Updated:

Fruits for Healthy Kidneys: किडनी यानी गुर्दा शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है. यह बॉडी से टॉक्सिक तरल पदार्थ को बाहर निकालने का काम करता है. यदि आप चाहते हैं कि आपकी किडनी सही से काम करे. इसका सबसे अच्छा …और पढ़ें

किडनी के लिए वरदान है ये फल... गर्मी में जितना खाएंगे उतना ही अच्छा

गर्मियों में किडनी को हेल्दी रखने का आसान फॉर्मूला. (Image- Canva)

हाइलाइट्स

  • गर्मी में मिलने वाला तरबूज खाने से किडनी हेल्दी रहती है.
  • तरबूज में विटामिन सी, ए, बी6, पोटेशियम, मैग्नीशियम होते हैं.
  • रोज सुबह तरबूज का जूस पीने से किडनी की समस्याएं कम होती हैं.

Fruits for Healthy Kidneys: किडनी यानी गुर्दा शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है. यह बॉडी से टॉक्सिक तरल पदार्थ को बाहर निकालने का काम करता है. इसके अलावा, यह ब्लड में मिनरल्स, लवण, वॉटर आदि का बैलेंस भी बनाए रखती है. आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल ने इसको बहुत प्रभावित किया है. यदि आप चाहते हैं कि आपकी किडनी सही से काम करे. इसका सबसे अच्छा तरीका है ‘हेल्दी डाइट’.

चूंकि, अब मौसम गर्मी का है तो एक ऐसी चीज को डाइट में शामिल कर सकते हैं, जिसके ढेरों लाभ हैं. इस फल का नाम है तरबूज. यह फल शरीर में किडनी डिटॉक्स का काम करेगा. अब सवाल है कि आखिर गर्मी में किडनी को हेल्दी रखने के लिए क्या खाएं? तरबूज किडनी में कैसे करता है काम? इस बारे में Bharat.one को बता रही हैं डाइट फॉर डिलाइट क्लीनिक नोएडा की सीनियर डाइटिशियन खुशबू शर्मा-

एक्सपर्ट के मुताबिक, गर्मी अपने साथ तमाम गंभीर परेशानियों को भी लेकर आती है. ऐसे में सेहतमंद रह पाना मुश्किल काम हो जाता है. इस मौसम में किडनी से जुड़ी समस्याएं भी खूब देखने को मिलती हैं. यदि आपको भी इस तरह की समस्या है तो तरबूज का सेवन जरूर करें. ऐसा करने से हमेशा आपकी किडनी हेल्दी रहेंगी.

तरबूज में मौजूद जरूरी पोषक तत्व

तरबूज में विटामिन सी, विटामिन ए, बी6, पोटेशियम, मैग्नीशियम, आयरन, फास्फोरस, फोलेट और कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है. ये हमें कई गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं. इसके सेवन से आपके गुर्दे की आयु बढ़ सकती है.

तरबूज सेहत के लिए कैसे फायदेमंद

तरबूज एक ऐसा फल है, जिसे खाना तो सभी को पसंद होता है, लेकिन लोग इसके फायदों के बारे में नहीं जानते. दरअसल, तरबूज हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है. यह शरीर में होने वाली कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाने में मदद करता है. तरबूज़ में 92% पानी होता है. इसके फल और बीज हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं.

रोज तरबूज खाने से क्या होगा?

– रोज सुबह खाली पेट एक गिलास तरबूज का जूस पीने से किडनी में दर्द, सूजन, भूख न लगना और किडनी में संक्रमण जैसी समस्याओं में बहुत लाभ होता है.

– अगर आपके चेहरे पर मुंहासे, काले घेरे, दाग-धब्बे आदि जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं हैं, तो उन पर तरबूज का रस लगाने से उन्हें कम करने और सुंदर दिखने में मदद मिलेगी.

homelifestyle

किडनी के लिए वरदान है ये फल… गर्मी में जितना खाएंगे उतना ही अच्छा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-eat-fruit-watermelon-kidney-detox-benefits-and-proper-consumption-get-rid-of-all-health-problems-and-good-for-kidney-9073148.html

Hot this week

Aaj ka Rashifal 27 September 2025 todays horoscope । 27 सितम्बर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते...

Topics

Aaj ka Rashifal 27 September 2025 todays horoscope । 27 सितम्बर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img