Thursday, April 24, 2025
27.8 C
Surat

Funny Jokes: …जब कोयल ने कौआ से पूछी शादी न करने की वजह, मिला ऐसा गजब जबाव, सुनकर रोके नहीं रुकेगी हंसी


Funny Jokes In Hindi: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी इंसान को बैठने नहीं दे रही है. इस वजह से लोग हंसना तो जैसे भूल ही गए हैं. लेकिन, हेल्थ एक्सपर्ट सेहतमंद रहने के लिए हंसने-हंसाने की सलाह देते हैं. क्योंकि, हंसने से मन प्रसन्न रहता है, साथ ही तनाव से मुक्ति मिलती है. इसके लिए आपको कुछ पल सुकून के निकालकर सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स पढ़ना चाहिए. इसीलिए हम आपके लिए लाते हैं हंसी के हंसगुल्ले. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सफर.

जमकर हंसाएंगे मजेदार वायरल जोक्स

कोयल और कौवा आपस में बातचीत कर रहे थे.
कोयल- भाई, तुमने अब तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा- बहन! बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,
शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?

पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मार दिया…
पति तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की…?
पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी.

गोलू अपनी बीवी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल लेकर गया
गोलू ने नर्स से बोला- बच्चा होने के बाद सीधे मत बताना.
नर्स- मतलब?
गोलू- लड़का हो तो टमाटर बोलना और लड़की हो तो कहना प्याज.
इत्तेफाक से गोलू की बीवी के जुड़वा बच्चे हुए एक लड़का एक लड़की.
नर्स कन्फ्यूज होकर बोली- बधाई हो सलाद हुआ है.

टीचर: तुम पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं देते?
स्टूडेंट: क्योंकि, पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है.
टीचर: अच्छा जनाब, कौन सी हैं वो दो वजहें, जरा बताओ तो?
स्टूडेंट: या तो डर से या शौक से, मैं बिना वजह कोई शौक रखता नहीं और डरता तो मैं किसी से भी नहीं.

गोलू- आज के टेस्ट में तुम्हारे कितने नंबर आए?
छोटू- पापा जी, मोटू से 20 नंबर कम आए हैं.
पापा- अच्छा तो मोटू के कितने नंबर आए?
छोटू- 20 नंबर.

टीचर- (खाली जगह भरो) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली___चली.
गोलू- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली.
टीचर- देखो गोलू, मुझे ऐसी मजाक अच्छी नहीं लगती है.
गोलू- मैम वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया.
वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली चलना तो दूर, उठ भी नहीं पाएगी…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/trends-funny-jokes-best-latest-unique-majedar-chutkule-boy-girl-husband-wife-fun-that-will-make-you-laugh-out-loud-9178242.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img